Friday, April 15, 2022

Kerala: जहां की गई RSS कार्यकर्ता की हत्‍या अब उसी जगह SDPI वर्कर को मार डाला गया

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के एक कार्यकर्ता की शुक्रवार को केरल के पलक्कड़ में उसके पिता के सामने हत्या कर दी गई। पार्टी ने हत्या के लिए आरएसएस-बीजेपी के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है, हालांकि संघ परिवार पार्टी की तरफ से लगाए गए आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान पलक्कड़ जिले के एलापल्ली के रहने वाले 44 वर्षीय सुबैर के रूप में की है। सुबैर एसडीपीआई के जिला समिति सदस्य हैं, शुक्रवार की नमाज के बाद जब वे अपने पिता अबूबकर के साथ घर लौट रहे थे। तो उसी समय एक कार ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी और दूसरी कार में मौजूद चार सदस्यीय गिरोह ने सुबैर पर हमला कर दिया। इसके बाद पीड़ित को पलक्कड़ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

यह घटना दोपहर करीब 1.30 बजे की है। हमले के बाद अज्ञात आरोपी द्वारा छोड़ी गई कार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एसडीपीआई ने आरोप लगाया कि हमले के पीछे आरएसएस का हाथ है। हालांकि, बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। भाजपा पलक्कड़ के जिला अध्यक्ष केएम हरिदास ने कहा कि “इस घटना में न तो पार्टी और न ही कोई कार्यकर्ता शामिल था।”

पिछले साल 15 नवंबर को भी इसी तरह से एलाप्पल्ली में आरएसएस कार्यकर्ता एस संजीत की हत्या कर दी गई थी। जिस वक्त उन पर हमला हुआ, उस समय वे पत्नी के साथ बाइक पर जा रहे थे। कार सवार गिरोह ने पहले बाइक को टक्कर मार दी और फिर संजीत की हत्या कर दी। बाद में पुलिस ने हत्या के मामले में पीएफआई-एसडीपीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। इस साल फरवरी में पुलिस ने मामले में आरोपपत्र दाखिल किया था, जिसमें एसडीपीआई-पीएफआई के 10 कार्यकर्ताओं को आरोपी के रूप में सूचीबद्ध किया गया था।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/jVOKfQo

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...