Tuesday, April 26, 2022

महबूबा मुफ्ती क्या थी…बीजेपी प्रवक्ता ने जब MVA गठबंधन के हिंदुत्व पर उठाया सवाल तो NCP नेता ने दिया जवाब

“हम घंटाधारी हिंदुत्व नहीं, गदाधारी हिंदुत्व का पालन करते हैं। ये नकली हिंदुत्ववादी हैं।” महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने जवाब दिया है। बीजेपी ने कहा कि आज शिवसेना उनके साथ है जो केरल, बंगाल और असम में मुस्लिम लीग के साथ खड़े हैं। इस पर जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की याद दिलाते हुए एनसीपी प्रवक्ता ने सवाल किया- तो महबूबा मुफ्ती क्या थीं।

टीवी चैनल आज तक की डिबेट में हिंदुत्व के मुद्दे पर बोलते हुए बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “हिंदुत्व वो था जो 6 दिसंबर, 1992 में बाला ठाकरे ने कहा था कि मेरे शिवसैनिकों पर अगर ये आरोप है कि उन्होंने बाबरी मस्जिद ढहाई, तो मुझे गर्व है। गदा और शक्ति किसके पास थी वो दिखता है। अब अगर सीएम (उद्धव ठाकरे) कहते हैं कि कोई दादागिरी दिखाएगा तो हम बता देंगे। ये दादगिरी है या मजबूरी? ये राजनीतिक दृश्य सभी को दिखाई दे रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “जब मनोहर जोशी भाजपा-शिवसेना गठबंध सरकार में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे, तब उनसे पूछा गया कि आप पर आरोप है कि आप बाला ठाकरे जी के रिमोट से चलते हैं। इस पर जोशी ने सहमति जताई थी। आज उद्धव ठाकरे जी की सरकार दो-दो रिमोट (एनसीपी और कांग्रेस) से चलती है और दो-दो रिमोट से टीवी चलाएंगे तो दिखता है कि क्या होगा।”

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “रिमोट की फितरत और हिंदुत्व के साथ हुई शरारत देखिए। एक तरफ वो हिंदुत्व है जिसकी हम बात करते हैं और दूसरी तरफ आज शिवसेना का हिंदुत्व कौन हैं। ये उनके साथ हैं जो केरल में मुस्लिम लीग के साथ हैं। ये उस कांग्रेस के साथ हैं जो बंगाल में पीरजादा अब्बास सिद्दीकी फुरफुराशरीफ की गद्दी नशीं के सजदे में। ये उस मुस्लिम लीग के साथ हैं जो कि असम में बदरुद्दीन अजमल के साथ है।”

सुधांशु त्रिवेदी ने शिवसेना पर हमला करते हुए कहा, “जो ऐसे लोगों के साथ आकर खड़े हो गए तो फिर क्या हिंदुत्व, क्या राम, क्या हनुमान। उनकी प्रतिज्ञा-निष्ठा और कितनी इबादत और कितनी सियासत है वो स्पष्ट हो जाता है।” इस बीच, एनसीपी प्रवक्ता बृजमोहन श्रीवास्तव ने जम्मू कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की याद दिलाते हुए कहा- तो फिर महबूबा मुफ्ती क्या थीं।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/ua8BnpK

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...