Tuesday, April 19, 2022

जबसे शाह बने हैं गृहमंत्री, राजधानी में बिगड़ता जा रहा माहौल- पवन खेड़ा का केंद्र पर निशाना

दिल्ली के जहांगीरपुरी में रविवार को हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प और हिंसा के बाद कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार को आड़े-हाथों लिया है। गृहमंत्री अमित शाह पर सीधा निशाना साधते हुए पवन खेड़ा ने उन्हें दिल्ली हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि जब से अमित शाह गृहमंत्री बनें है, दिल्ली का माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा है।

जहांगीरपुरी हिंसा पर आजतक से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा-“जबसे अमित शाह गृहमंत्री बनें है, दिल्ली का माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा है। पुलिस उनके हाथ में है तो क्यों नहीं आगे आकर जवाब देते? क्यों नहीं कड़ी कार्रवाई करते? जिस तरह की अराजकता फैल रही है इस शहर में क्या इनको लगता है कि इनका शासन है तो इनके संगठन कुछ भी करेंगे?”

जिम्मेदारी निभाने में विफल रहे मुख्यमंत्री और गृहमंत्री- पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार पर धावा बोलते हुए कहा कि भाजपा शासन में हैं तो क्या बिना अनुमति के सड़कों पर निकलेंगे, गाली-गलौज करेंगे, लोगों के धर्म के खिलाफ बोलेंगे। दिल्ली में भड़की हिंसा के लिए पवन खेड़ा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इस मामले में अरविंद केजरीवाल की भी जिम्मेदारी है। दोनों ही अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल हो रहे हैं।

आरएसएस पर भी निशाना- भारतीय जनता पार्टी पर देश का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि मोदी सरकार, बीजेपी और आरएसएस जानबूझकर ऐसा माहौल बना रहा है ताकि असली मुद्दे दब जाएं। पवन खेड़ा ने कहा कि ये बीजेपी की अगले लोकसभा चुनाव की तैयारी है। कैसे इन चुनाव को हिंदू-मुस्लिम बनाया जाए ताकि लोगों का ध्यान उन मुद्दों से हट जाए जिनपर उसकी विफलता साबित होती है।

गौरतलब है कि रविवार को हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा भड़क उठी थी। हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया था जिसके बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए। घटना के दौरान कुल 9 लोग घायल हुए थे जिसमें 8 पुलिसकर्मी और 1 आम नागरिक शामिल हैं।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/5UgFHro

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...