देश में इन दिनों ‘हिंदू-मुसलमान’ को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ी हुई है। अजान के दौरान लाउडस्पीकर हटाने और हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर मचे बवाल के बीच, अब भाजपा के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा बयान सामने आया है। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि भारत में हिंदू सालों से समझौता कर रहे हैं और ये चीजें अब रुकनी चाहिए।
मैसूर हिंदू फोरम को संबोधित करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि इजिप्ट 21 सालों में पूरी तरह मुस्लिम देश बन गया। इराक मुस्लिम देश बन गया। उन्होंने कहा कि 50 सालों में यूरोप क्रिश्चियन बन गया। मैसूर हिंदू फोरम को संबोधित करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि हम हजारों सालों तक लड़ाई लड़ने के बाद भारत में 80 फीसदी हैं।
उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर कोई दो मत नहीं होना चाहिए कि भारत की संस्कृति हिंदू है, चाहें धर्म कोई भी हो। अमेरिका में रहने वाले भारतीय भी हिंदू त्योहार मनाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में हम (हिंदू) सालों से समझौता ही करते आ रहे हैं लेकिन ये चीजें अब रुकनी चाहिए।
मैसूर हिंदू फोरम में उन्होंने डीएमके के पूर्व संरक्षक एम करुणानिधि का भी जिक्र किया हिंदी के साथ-साथ संस्कृत भाषा का भी विरोध करना शुरू कर दिया था। स्वामी ने कहा, “करुणानिधि ने कहा कि द्रविड संस्कृति से संस्कृत का कोई लेना-देना नहीं है, इसपर मैंने उनसे कहा कि आपके नाम में भी संस्कृत है और आपकी पार्टी के निशान में भी संस्कृत है।”
हिंदू-हिंदुत्व को लेकर पहले भी दे चुके हैं बयान
इसके पहले भी सुब्रमण्यम स्वामी ने हिंदू, हिंदुत्व और भारत के संदर्भ में बयान दिया था। अमेरिकी राजदूत के मानवाधिकारों को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वामी ने कहा था कि भारत की उतनी ही हिंदू पहचान है जितनी अमेरिका की ईसाई है। कुछ दिनों पहले जम्मू-कश्मीर पीस फोरम द्वारा आयोजित अंतर सामुदायिक सांस्कृतिक उत्सव ‘नवरेह मिलन’ के अवसर पर स्वामी ने कहा था कि मुसलमान और पंडित एक जैसे ही हैं, उनमें एक जैसा ही खून है। उन्होंने कहा था कि डीएनए जांच किया जाए तो एक जैसे ही परिणाम आएंगे।
from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/pbC0fWm
No comments:
Post a Comment