Monday, July 18, 2022

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से पिछले हफ्ते यहां पहुंचे 31 वर्षीय व्यक्ति की जांच में मंकीपॉक्स मिला है। यह राज्य के साथ-साथ देश में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला है। सरकार ने अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को फिलहाल अलर्ट पर कर दिया है। विदेश से आने वाले लोगों की सघन जांच की जा रही है।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि बीती 13 जुलाई को केरल पहुंचा मरीज कन्नूर का रहने वाला है। उसका वहां परियाराम मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की हालत स्थिर है। जो लोग उसके निकट संपर्क में थे, उन सभी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उधर, केरल में मंकीपॉक्स के दो मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। एहतियातन तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, कोझीकोड और कन्नूर के हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क शुरू किए गए हैं।

मंकीपॉक्स का पहली बार पता 1958 में चला था। तब बंदरों में चेचक जैसी बीमारी मिली थी। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि बीमारी कहां से आई। मनुष्य में मंकीपॉक्स की पहचान पहली बार 1970 में हुई थी। कांगो में 9 महीने के एक लड़के में संक्रमण मिला था। डब्ल्यूएचओ के अनुसार मंकीपॉक्स जानवरों से मनुष्यों में प्रसारित होने वाला वायरस है, जिसमें चेचक जैसे लक्षण होते हैं। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि इसमें आमतौर पर दो से चार सप्ताह तक लक्षण दिखते हैं पर ये उतना खतरनाक नहीं है।

जिस किसी शख्स में इसका संक्रमण होता है उसमें कई तरह के लक्षण पहले से दिखने लगते हैं। जैसे सिरदर्द बुखार, लिंफ नोड्स में सूजन, शरीर में दर्द और कमर दर्द, ठंड लगना, थकान महसूस करना, चेहरे और मुंह के अंदर छाले होना और हाथ-पैर में रैशेज होना शामिल है। इसमें मरीज को क्वारंटीन कर दिया जाता है। फिलहाल केरल में मिले दोनों मरीजों कोस क्वारंटीन कर दिया गया है। उनके परिजनों व संपर्क में आए लोगों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है, जिससे संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/jwiVRHT

Sunday, July 17, 2022

Vice President Election: AIADMK करेगी जगदीप धनखड़ को सपोर्ट, पटनायक और रेड्डी की पार्टी भी NDA के पक्ष में

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार (16 जुलाई) को पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद यह ऐलान किया था। वहीं, दूसरी ओर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने रविवार को ऐलान किया कि मार्गरेट अल्वा विपक्ष की तरफ से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी

उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद AIADMK ने कहा कि वह जगदीप धनखड़ को सपोर्ट करेगी। रविवार को AIADMK लीडर एम थंबी दुरई ने कहा, “हमारी पार्टी एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन करेगी। ठीक वैसे ही जैसे हमने एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का समर्थन करने की घोषणा की है।”

BJD, YSRCP ने जताया समर्थन: वहीं, YSRCP ने भी एनडीए उम्मीदवार को ही समर्थन देने का फैसला किया है। पार्टी के नेता विजयसाई रेड्डी ने रविवार को न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया, “हमारे नेता जगन मोहन रेड्डी ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन करने का फैसला किया है।” इसके साथ ही बीजेडी ने भी धनखड़ को सपोर्ट करने का ऐलान किया है। पार्टी नेता पिनाकी मिश्रा ने पीटीआई को बताया, “पीएम मोदी के ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से बात करने के बाद, BJD ने एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन करने का फैसला किया है।”

इससे पहले शनिवार को जगदीप धनखड़ की उम्मीदवारी की घोषणा के साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री ने एनडीए के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के लिए अपनी पार्टी जेडीयू का समर्थन व्यक्त किया था।

शरद पवार के आवास पर हुई बैठक: एनडीए ने जहां शनिवार को ही अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी वहीं, विपक्षी दलों के नेताओं ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार के चयन को लेकर रविवार को दिल्ली में शरद पवार के आवास पर बैठक बुलाई थी। जिसके बाद शरद पवार ने कहा कि मार्गरेट अल्वा के नाम पर 17 विपक्षी दलों ने सर्वसम्मति से फैसला किया है।

मार्गरेट अल्वा पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री हैं। वह गोवा और राजस्थान की राज्यपाल रह चुकी हैं। वहीं, जुलाई 2019 में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभालने वाले धनखड़ ने 1989 में राजनीति में कदम रखा था और राजस्थान के झुंझुनू से लोकसभा के लिए चुने गए। 1990 में वे केंद्रीय मंत्री बने।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/TznC98E

इस्लामिक राष्ट्र बन जाएगा तो सेक्युलरिज्म कहां बचेगा- बोले अजय आलोक, भदौरिया ने कंधार हाईजैक की याद दिला बोला हमला

बिहार की राजधानी पटना में पीएफआई से जुड़े 5 संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि पीएफआई मुस्लिम राष्ट्र बनाने के लिए ‘मिशन 2047’ पर काम कर रहा है। इस मुद्दे को लेकर देशभर में गरमाई सियासत के बीच न्यूज 18 चैनल पर एक टीवी डिबेट के दौरान राजनीतिक विश्लेषक अजय आलोक ने कहा कि भारत इस्लामिक राष्ट्र बन जाएगा तो सेक्युलरिज्म कहां बचेगा?

डिबेट के दौरान एंकर ने सवाल उठाया कि क्या इस देश में हिंदू ज्यादा हैं तब तक ही सेक्युलरिज्म है? हिंदू कम, सेक्युलरिज्म खत्म? जिसका जवाब देते हुए अजय आलोक ने कहा, “अगर इस्लामिक राष्ट्र बन जाएगा तो सेक्युलरिज्म कहां बचेगा?” उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर निशाना साधते हुए आगे कहा, “इनकी पार्टी ऐसी है कि कारसेवकों पर गोलियां चलाती है। 150 से ज्यादा कारसेवकों पर गोलियां चला कर मुलायम सिंह यादव ने उन्हें मरवा दिया।”

राजनीतिक विश्लेषक ने आगे कहा, “इसके बाद मुलायम सिंह यादव का बयान आया कि बाबरी मस्जिद तुड़वाने के लिए मुझे दो हजार कारसेवकों को भी मारना पड़ता तो मैं मार देता। इसके बावजूद ये कहते हैं कि हम हर किसी के साथ हैं।” अजय आलोक ने वहां मौजूद लोगों से सवाल किया कि सिमी को आतंकवादी संगठन कौन-कौन मानता है?

क्या बीजेपी की सरकार कमजोर है? जिसका जवाब देते हुए अनुराग भदौरिया ने कहा कि मसूद अजहर को चार्टर्ड प्लेन में बैठाकर कंधार किसने छोड़ा था? वहां पीडीपी के साथ कश्मीर में सरकार बना कर मलाई खाते हो और यहां आ कर बात करोगे आप। जिस पर एंकर ने कहा कि आपके हिसाब से हिंदुस्तानियों को मरने के लिए छोड़ देना चाहिए। इसका जवाब देते हुए सपा प्रवक्ता ने कहा कि क्या बीजेपी की सरकार इतनी कमजोर है कि आतंकवादियों के सामने हार गयी?

इससे पहले एक टीवी डिबेट के दौरान VHP प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा था कि गजवा-ए-हिंद के बारे में विजन 2047 में बताया गया है। उन्होंने कहा था, “पीएफ़आई ने अपने विजन 2047 में गजवा-ए-हिंद और शरीयत कानून लागू करने की बात कर रहे हैं। इसमें बताया गया है कि कैसे हिंदुओं को मारेंगे-पीटेंगे, उनका धर्मांतरण करेंगे और उन्हें शरीयत के कानून के अंतर्गत लाएंगे। गजवा-ए-हिंद मतलब भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने की साजिश का प्लान।”



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/WQmP1ZM

Margaret Alva: 5 बार सांसद, 4 राज्यों की राज्यपाल, राजीव सरकार में कैबिनेट मंत्री…ऐसी रही है मार्गरेट अल्वा की राजनीतिक यात्रा

विपक्ष ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ऐलान किया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मार्गरेट अल्वा उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी। उनका मुकाबला जगदीप धनखड़ से होगा जिन्हें एनडीए ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। मार्गरेट अल्वा पांच बार की सांसद हैं और राजीव गांधी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुकी हैं।

80 वर्षीय अल्वा की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए पवार ने कहा कि उनके नाम पर 17 विपक्षी दलों ने सर्वसम्मति से फैसला किया है। वह मंगलवार (19 जुलाई) को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। 6 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि भी है।

अल्वा का जन्म 14 अप्रैल 1942 को कर्नाटक के मैंगलोर में हुआ था। फिजिक्स में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की। मार्गरेट अल्वा पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं। वह राज्यसभा के लिए लगातार चार बार और लोकसभा में एक कार्यकाल के लिए चुनी गईं।

मार्गरेट अल्वा को केंद्रीय कैबिनेट में संसदीय मामलों और युवा मामलों के विभागों की जिम्मेदारी भी दी गई थी। वह प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और नरसिम्हा राव की सरकारों में कई जिम्मेदारियां संभाल चुकी हैं। अल्वा राजस्थान, गोवा, गुजरात और उत्तराखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं।

अल्वा 2008 में उस वक्त सुर्खियों में रही थीं जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर टिकट बेचने का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्हें पार्टी ने महासचिव के पद से हटा दिया था। हालांकि, गांधी परिवार से नजदीकियों के कारण उन्हें बाद में उत्तराखंड का राज्यपाल बनाकर भेजा गया था। उन्होंने पिछले साल कर्नाटक की भाजपा सरकार की धर्मांतरण विरोधी विधेयक के लिए तीखी आलोचना की थी।

6 अगस्त को है वोटिंग: 6 अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में मार्गरेट अल्वा का मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ से है, जो पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं। एक दिन पहले शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धनखड़ की उम्मीदवारी का ऐलान किया था।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/MEhJXU2

Presidential Election 2022: यूपी के विधायकों की वैल्यू सबसे ज्यादा, सिक्किम की सबसे कम; जानें बाकी राज्यों का हाल

भारत का अगला राष्‍ट्रपति चुनने के लिए सोमवार (18 जुलाई) को मतदान होगा। देशभर के विधायक मतदान में हिस्‍सा लेंगे। इस चुनाव में उत्तर प्रदेश के विधायकों का मत मूल्य सबसे अधिक है, जबकि सिक्किम के विधायकों का मत मूल्य सबसे कम है। इस वोट मूल्य की गणना 1971 की जनगणना के आधार पर राज्य की कुल जनसंख्या के आधार पर की जाती है। यहां विभिन्न राज्यों के विधायकों का वोट मूल्य और वोटों के मूल्य का विश्लेषण दिया गया है।

राज्य: उत्तर प्रदेश
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 208
विधायकों की संख्या: 403
कुल वोट मूल्य: 83,824

राज्य: तमिलनाडु
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 176
विधायकों की संख्या: 234
कुल वोट मूल्य: 41,184

राज्य: झारखंड
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 176
विधायकों की संख्या: 81
कुल वोट मूल्य: 14,256।

राज्य: महाराष्ट्र
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 175
विधायकों की संख्या: 288
कुल वोट मूल्य: 50,400

राज्य: बिहार
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 173
विधायकों की संख्या: 243
कुल वोट मूल्य: 42,039

राज्य: आंध्र प्रदेश
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 159
विधायकों की संख्या: 175
कुल वोट मूल्य: 27,825

राज्य: केरल
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 152
विधायकों की संख्या: 140
कुल वोट मूल्य: 21280

राज्य: पश्चिम बंगाल
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 151
विधायकों की संख्या: 294
कुल वोट मूल्य: 44394

राज्य: ओडिशा
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 149
विधायकों की संख्या: 147
कुल वोट मूल्य: 21903

राज्य: गुजरात
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 147
विधायकों की संख्या: 182
कुल वोट मूल्य: 26754

राज्य: तेलंगाना
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 132
विधायकों की संख्या: 119
कुल वोट मूल्य: 15708

राज्य: मध्य प्रदेश
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 131
विधायकों की संख्या: 230
कुल वोट मूल्य: 30130

राज्य: कर्नाटक
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 131
विधायकों की संख्या: 224
कुल वोट मूल्य: 29344

राज्य: छत्तीसगढ़
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 129
विधायकों की संख्या: 90
कुल वोट मूल्य: 11610

राज्य: राजस्थान
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 129
विधायकों की संख्या: 200
कुल वोट मूल्य: 25800

राज्य: असम
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 116
विधायकों की संख्या: 126
कुल वोट मूल्य: 14616

राज्य: पंजाब
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 116
विधायकों की संख्या: 117
कुल वोट मूल्य: 13572

राज्य: हरियाणा
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 112
विधायकों की संख्या: 90
कुल वोट मूल्य: 10080

राज्य: उत्तराखंड
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 64
विधायकों की संख्या: 70
कुल वोट मूल्य: 4480

केंद्र शासित प्रदेश: दिल्ली एनसीटी
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 58
विधायकों की संख्या: 70
कुल वोट मूल्य: 4060

राज्य: हिमाचल प्रदेश
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 51
विधायकों की संख्या: 68
कुल वोट मूल्य: 3468

राज्य: त्रिपुरा
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 26
विधायकों की संख्या: 60
कुल वोट मूल्य: 1560

राज्य: गोवा
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 20
विधायकों की संख्या: 40
कुल वोट मूल्य: 800

राज्य: मणिपुर
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 18
विधायकों की संख्या: 60
कुल वोट मूल्य: 1080

राज्य: मेघालय
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 17
विधायकों की संख्या: 60
कुल वोट मूल्य: 1020

केंद्र शासित प्रदेश: पुडुचेरी
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 16
विधायकों की संख्या: 30
कुल वोट मूल्य: 480

राज्य: नागालैंड
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 9
विधायकों की संख्या: 60
कुल वोट मूल्य: 540

राज्य: मिजोरम
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 8
विधायकों की संख्या: 40
कुल वोट मूल्य: 320

राज्य: अरुणाचल प्रदेश
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 8
विधायकों की संख्या: 60
कुल वोट मूल्य: 480

राज्य: सिक्किम
प्रत्येक विधायक का वोट मूल्य: 7
विधायकों की संख्या: 32
कुल वोट मूल्य: 224

बता दें, सत्‍ताधारी एनडीए ने झारखंड की पूर्व गवर्नर द्रौपदी मुर्मू को उम्‍मीदवार बनाया है। वहीं विपक्षी दलों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्‍हा को अपना उम्‍मीदवार बनाया है।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/Or5XSn3

गेहूं-चावल-दही…सब GST से बाहर- जब PM मोदी ने थपथपाई थी अपनी सरकार की पीठ, अब पलटा फैसला तो कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर घेरा

जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक में जीएसटी रेट बढ़ाने (GST Rate Hike) का फैसला लिया गया और ये बढ़ोतरी सोमवार (18 जुलाई 2022) से लागू होगी। GST की दरें बढ़ने से दही, लस्सी, चावल समेत कई जरूरी चीजें महंगी हो सकती हैं। इस बीच कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर कर उन पर निशाना साधा है।

कांग्रेस नेता नेटा डिसूजा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें वो GST के बारे में बात कर रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेस ने लिखा, “खुद ही सुनिये क़रीब 5 साल पहले GST के बारे में मोदी जी ने क्या कहा था। फिर जानिये कि कल से साहेब ने अनाज, चावल, दही, लस्सी आदि सब पर GST लगा दिया है।” इस वीडियो में प्रधानमंत्री कह रहे हैं, “पहले गेहूं, चावल, लस्सी, छाछ इस पर भी टैक्स लगता था। आज ये सब जीएसटी के बाहर टैक्स फ्री हैं।”

दही, लस्सी, छाछ पर पांच फीसदी जीएसटी: 18 जुलाई, 2022 से जिन चीजों के दाम बढ़ेंगे उनमें- दही, लस्सी, छाछ, पनीर, गुड़, प्राकृतिक शहद, खांडसारी शक्कर, मुरी, चूड़ा, खोई, मुर्की, चावल, गेहूं, राय, बार्ले, ओट्स, गेहूं और मेस्लिन का आटा शामिल हैं। इन सभी पर पांच फीसदी जीएसटी चुकाना होगा। वहीं, नारियल पानी, सोलर वॉटर हीटर और सिस्टम, चमड़ा, सभी तरह के प्रिंटेड मैप और चार्ट और 1000 रुपए प्रतिदिन चार्ज वाले होटल के कमरों पर 12 प्रतिशत का इजाफा होगा।

टेट्रा पैक वाली वस्तुओं पर 12-18 फीसदी जीएसटी: इसके साथ ही एलईडी लैंप, स्याही, चाकू, ब्लेड, चम्मच-कांटा, स्किमर, केक सर्वर, प्रिटिंग-लेखन व ड्राइंग में इस्तेमाल होने वाली स्याही, बिजली से चलने वाले पंप, साइकिल पंप, डेरी मशीनें, मील के साथ बीज और दाल की सफाई वाली मशीनें, एयर बेस्ड आटा चक्की और सूखा ग्राइंडर और चेक पर भी 18% वृद्धि होगी। टेट्रा पैक वाली वस्तुओं पर जीएसटी 12 से 18 फीसदी देना होगा।

वहीं, GST रेट बढ़ाने के विरोध में शनिवार को देशभर की 7300 कृषि उपज मंडियां, 13,000 दाल मिलें, 9,600 चावल मिलें, 8,000 आटा मिलें और 30 लाख छोटी चक्कियां बंद रखी गईं। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की कार्यकारिणी की बैठक के फैसले के बाद कारोबार बंद में करीब तीन करोड़ खुदरा व्यवसायी भी शामिल हुए।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/YuyUfgZ

Monsoon Session: मॉनसून सत्र में मोदी सरकार पेश करेगी 24 बिल, 8 पहले से भी हैं लंबित; महंगाई-अग्निपथ पर घेरेगा विपक्ष

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार संसद के मानसून सत्र के लिए कमर कस रही है जो 18 जुलाई (सोमवार) से शुरू होने वाला है और 12 अगस्त को समाप्त होगा। जानकारी के मुताबिक, इस सत्र के दौरान सरकार की तरफ से 24 बिल पेश करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा, आठ और विधेयक पहले से ही लंबित हैं।

केंद्र सरकार नियामकीय व्यवस्था को मजबूत करने और नए दौर के बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिस्पर्धा और दिवाला कानून में संशोधन संबंधी विधेयक इस मानसून सत्र में पेश कर सकती है। सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में इन कानूनों में संशोधन करने संबंधी विधेयकों को पेश करने, चर्चा तथा पारित कराने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। इसके अलावा दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (संशोधन), विधेयक, 2022 भी मानसून सत्र के दौरान संसद में पेश किया जाएगा।

इस मानसून सत्र के दौरान राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का भी चुनाव होना तय है। सत्र के पहले दिन सभी सांसद संसद के मतदान केंद्रों पर राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करेंगे। इसके बाद 21 जुलाई को मतगणना होगी। एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू जबकि विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार हैं।

मानसून सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दे पर चर्चा करने और संसद के दोनों सदनों के सुचारू कामकाज में सहयोग मांगने के लिए सरकार द्वारा बुलाई बैठक में विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की जबकि संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी और राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल भी इसमें मौजूद रहे।

सर्वदलीय बैठक में पीएम की अनुपस्थिति पर कांग्रेस ने उठाए सवाल: वहीं, कांग्रेस ने मानसून सत्र के मद्देनजर सरकार द्वारा बुलाई सर्वदलीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के शामिल न होने पर आपत्ति जताई और पूछा कि क्या यह ‘असंसदीय’ नहीं है। कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने ने ट्वीट किया कि संसद के आगामी सत्र पर चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है और प्रधानमंत्री हमेशा की तरह अनुपस्थित हैं। क्या यह ‘असंसदीय’ नहीं है’। मानसून सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को महंगाई के साथ-साथ अग्निपथ योजना के मुद्दे पर घेरने की तैयारी में है।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/rl3cBbX

Saturday, July 16, 2022

Vice President Election: उम्मीदवारी की घोषणा होते ही JDU ने जगदीप धनखड़ को समर्थन करने का कर दिया ऐलान, खुद CM नीतीश ने किया ट्वीट

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को यह ऐलान किया। जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का ऐलान किया है।

जेपी नड्डा ने किया ऐलान: जेडीयू नेता ने एनडीए के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के लिए अपनी पार्टी का समर्थन व्यक्त किया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जगदीप धनखड़ के नाम की घोषणा करते हुए कहा, “किसान पुत्र जगदीप धनखड़ एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। वे एक साधारण किसान परिवार से आते हैं। उन्होंने सामाजिक और आर्थिक बाधाओं को पार करते हुए अपने जीवन में उच्च लक्ष्य को प्राप्त किया और देश की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।” नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में धनखड़ ने लोगों के दिल पर राज करने वाले राज्यपाल के रूप में पहचान बनाई है।

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं: जगदीप धनखड़ की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते हैं। वह अपने साथ एक शानदार कानूनी, विधायी और गवर्नर करियर लेकर आए हैं। उन्होंने हमेशा किसानों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों की भलाई के लिए काम किया है। खुशी है कि वह हमारे उपराष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे।”

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा, “जगदीप धनखड़ जी को हमारे संविधान का उत्कृष्ट ज्ञान है। वह विधायी मामलों से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं। मुझे विश्वास है कि वह राज्य सभा में एक उत्कृष्ट सभापति होंगे और राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सदन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे। जिसके बाद राज्यपाल धनखड़ ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया, “उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मुझे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करने के लिए धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी।”

6 अगस्त को होगी वोटिंग: गौरतलब है कि वर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त 2022 को समाप्त हो रहा है। वहीं, 6 अगस्त 2022 को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र 19 जुलाई तक दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन की जांच 20 जुलाई को होगी और अंतिम सूची 22 जुलाई को जारी की जाएगी। जबकि, वोटिंग 6 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच होगी और उसी दिन परिणाम आने की उम्मीद है।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/43Zt1Xg

क्या पाकिस्तान की वजह से BJP चुनाव जीतती है- राहुल का नाम लेकर शिवम त्यागी ने पूछा सवाल, भड़के राजनीतिक विश्लेषक तो हो गई तीखी बहस

बिहार के पटना में PFI से जुड़े 5 संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि पीएफआई मुस्लिम राष्ट्र बनाने के लिए ‘मिशन 2047’ पर काम कर रहा है। इस मुद्दे को लेकर देशभर में गरमाई सियासत के बीच न्यूज 18 पर एक टीवी डिबेट के दौरान राजनीतिक विश्लेषक शिवम त्यागी ने राहुल गांधी का नाम लेकर सवाल उठाया कि क्या पाकिस्तान की वजह से BJP चुनाव जीतती है।

शिवम त्यागी ने कहा, “अगर पाकिस्तान की वजह से चुनाव जीते जाते तो भाजपा आज इस स्तर पर नहीं होती, बीजेपी को जनता ने चुना है। आज नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बड़े नेता हैं। राजनीतिक विश्लेषक ने आगे कहा, “राहुल गांधी का कहना है कि बीजेपी को चुनाव के समय ही पाकिस्तान या पीएफ़आई का नाम लेने की जरूरत क्या है? मार्च 1995 में पहली बार गुजरात में बीजेपी की सरकार बनी थी तब से अब तक वहां भाजपा की ही सरकार है। मतलब सिल्वर जुबली हो गयी सरकार की इन्हें आज भी पाकिस्तान याद आ रहा है।”

पाकिस्तान की वजह से जीती बीजेपी: डिबेट के दौरान शिवम त्यागी बोले, “अकेले नरेंद्र मोदी वहां 12 साल से ज्यादा मुख्यमंत्री रहे, क्या पाकिस्तान की वजह से ही जीते। हर दूसरे महीने देश में चुनाव होते हैं क्या पाकिस्तान की वजह से ही बीजेपी जीतती है। 19 राज्यों में बीजेपी की सरकार है क्या पाकिस्तान की वजह से ही जीती है?”

शिवम त्यागी ने आगे कहा, “अगर पाकिस्तान की वजह से ये चुनाव जीते जाते तो भारतीय जनता पार्टी आज इस स्तर पर नहीं होती। चुनाव हुए हैं, लोगों ने उन्हें पसंद किया है इसलिए वो जीते हैं। जनता ने आपको बाहर का रास्ता दिखा दिया है और बाहर निकालकर एक तरफ कर दिया है।” राजनीतिक विश्लेषक ने आगे कहा कि इस देश में बिना लोकतंत्र के बिना वोट के चुनाव नहीं जीत सकता।

जिस पर प्रवक्ता राहुल लाल ने कहा कि बीजेपी ध्रुवीकरण कर चुनाव जीतती है। जिसका जवाब देते हुए शिवम त्यागी ने कहा कि ये राहुल गांधी की तरह बात कर रहे हैं। लूलू मॉल के अंदर नमाज पढ़ने की बात पर शिवम त्यागी ने कहा, “अगर प्रदेश सरकार कह रही है कि मॉल के अंदर नमाज नहीं पढ़नी है, पूजा नहीं करनी है तो बिल्कुल नहीं करनी है।”



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/0F3OjqG

Vice President Election: उम्मीदवारी की घोषणा होते ही JDU ने जगदीप धनखड़ को समर्थन करने का कर दिया ऐलान, खुद CM नीतीश ने किया ट्वीट

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को यह ऐलान किया। जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का ऐलान किया है।

जेपी नड्डा ने किया ऐलान: जेडीयू नेता ने एनडीए के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के लिए अपनी पार्टी का समर्थन व्यक्त किया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जगदीप धनखड़ के नाम की घोषणा करते हुए कहा, “किसान पुत्र जगदीप धनखड़ एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। वे एक साधारण किसान परिवार से आते हैं। उन्होंने सामाजिक और आर्थिक बाधाओं को पार करते हुए अपने जीवन में उच्च लक्ष्य को प्राप्त किया और देश की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।” नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में धनखड़ ने लोगों के दिल पर राज करने वाले राज्यपाल के रूप में पहचान बनाई है।

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं: जगदीप धनखड़ की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते हैं। वह अपने साथ एक शानदार कानूनी, विधायी और गवर्नर करियर लेकर आए हैं। उन्होंने हमेशा किसानों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों की भलाई के लिए काम किया है। खुशी है कि वह हमारे उपराष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे।”

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा, “जगदीप धनखड़ जी को हमारे संविधान का उत्कृष्ट ज्ञान है। वह विधायी मामलों से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं। मुझे विश्वास है कि वह राज्य सभा में एक उत्कृष्ट सभापति होंगे और राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सदन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे। जिसके बाद राज्यपाल धनखड़ ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया, “उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मुझे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करने के लिए धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी।”

6 अगस्त को होगी वोटिंग: गौरतलब है कि वर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त 2022 को समाप्त हो रहा है। वहीं, 6 अगस्त 2022 को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र 19 जुलाई तक दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन की जांच 20 जुलाई को होगी और अंतिम सूची 22 जुलाई को जारी की जाएगी। जबकि, वोटिंग 6 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच होगी और उसी दिन परिणाम आने की उम्मीद है।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/43Zt1Xg

क्या पाकिस्तान की वजह से BJP चुनाव जीतती है- राहुल का नाम लेकर शिवम त्यागी ने पूछा सवाल, भड़के राजनीतिक विश्लेषक तो हो गई तीखी बहस

बिहार के पटना में PFI से जुड़े 5 संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि पीएफआई मुस्लिम राष्ट्र बनाने के लिए ‘मिशन 2047’ पर काम कर रहा है। इस मुद्दे को लेकर देशभर में गरमाई सियासत के बीच न्यूज 18 पर एक टीवी डिबेट के दौरान राजनीतिक विश्लेषक शिवम त्यागी ने राहुल गांधी का नाम लेकर सवाल उठाया कि क्या पाकिस्तान की वजह से BJP चुनाव जीतती है।

शिवम त्यागी ने कहा, “अगर पाकिस्तान की वजह से चुनाव जीते जाते तो भाजपा आज इस स्तर पर नहीं होती, बीजेपी को जनता ने चुना है। आज नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बड़े नेता हैं। राजनीतिक विश्लेषक ने आगे कहा, “राहुल गांधी का कहना है कि बीजेपी को चुनाव के समय ही पाकिस्तान या पीएफ़आई का नाम लेने की जरूरत क्या है? मार्च 1995 में पहली बार गुजरात में बीजेपी की सरकार बनी थी तब से अब तक वहां भाजपा की ही सरकार है। मतलब सिल्वर जुबली हो गयी सरकार की इन्हें आज भी पाकिस्तान याद आ रहा है।”

पाकिस्तान की वजह से जीती बीजेपी: डिबेट के दौरान शिवम त्यागी बोले, “अकेले नरेंद्र मोदी वहां 12 साल से ज्यादा मुख्यमंत्री रहे, क्या पाकिस्तान की वजह से ही जीते। हर दूसरे महीने देश में चुनाव होते हैं क्या पाकिस्तान की वजह से ही बीजेपी जीतती है। 19 राज्यों में बीजेपी की सरकार है क्या पाकिस्तान की वजह से ही जीती है?”

शिवम त्यागी ने आगे कहा, “अगर पाकिस्तान की वजह से ये चुनाव जीते जाते तो भारतीय जनता पार्टी आज इस स्तर पर नहीं होती। चुनाव हुए हैं, लोगों ने उन्हें पसंद किया है इसलिए वो जीते हैं। जनता ने आपको बाहर का रास्ता दिखा दिया है और बाहर निकालकर एक तरफ कर दिया है।” राजनीतिक विश्लेषक ने आगे कहा कि इस देश में बिना लोकतंत्र के बिना वोट के चुनाव नहीं जीत सकता।

जिस पर प्रवक्ता राहुल लाल ने कहा कि बीजेपी ध्रुवीकरण कर चुनाव जीतती है। जिसका जवाब देते हुए शिवम त्यागी ने कहा कि ये राहुल गांधी की तरह बात कर रहे हैं। लूलू मॉल के अंदर नमाज पढ़ने की बात पर शिवम त्यागी ने कहा, “अगर प्रदेश सरकार कह रही है कि मॉल के अंदर नमाज नहीं पढ़नी है, पूजा नहीं करनी है तो बिल्कुल नहीं करनी है।”



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/0F3OjqG

Vice President Election: उम्मीदवारी की घोषणा होते ही JDU ने जगदीप धनखड़ को समर्थन करने का कर दिया ऐलान, खुद CM नीतीश ने किया ट्वीट

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को यह ऐलान किया। जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का ऐलान किया है।

जेपी नड्डा ने किया ऐलान: जेडीयू नेता ने एनडीए के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के लिए अपनी पार्टी का समर्थन व्यक्त किया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जगदीप धनखड़ के नाम की घोषणा करते हुए कहा, “किसान पुत्र जगदीप धनखड़ एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। वे एक साधारण किसान परिवार से आते हैं। उन्होंने सामाजिक और आर्थिक बाधाओं को पार करते हुए अपने जीवन में उच्च लक्ष्य को प्राप्त किया और देश की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।” नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में धनखड़ ने लोगों के दिल पर राज करने वाले राज्यपाल के रूप में पहचान बनाई है।

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं: जगदीप धनखड़ की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते हैं। वह अपने साथ एक शानदार कानूनी, विधायी और गवर्नर करियर लेकर आए हैं। उन्होंने हमेशा किसानों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों की भलाई के लिए काम किया है। खुशी है कि वह हमारे उपराष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे।”

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा, “जगदीप धनखड़ जी को हमारे संविधान का उत्कृष्ट ज्ञान है। वह विधायी मामलों से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं। मुझे विश्वास है कि वह राज्य सभा में एक उत्कृष्ट सभापति होंगे और राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सदन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे। जिसके बाद राज्यपाल धनखड़ ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया, “उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मुझे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करने के लिए धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी।”

6 अगस्त को होगी वोटिंग: गौरतलब है कि वर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त 2022 को समाप्त हो रहा है। वहीं, 6 अगस्त 2022 को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र 19 जुलाई तक दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन की जांच 20 जुलाई को होगी और अंतिम सूची 22 जुलाई को जारी की जाएगी। जबकि, वोटिंग 6 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच होगी और उसी दिन परिणाम आने की उम्मीद है।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/43Zt1Xg

क्या पाकिस्तान की वजह से BJP चुनाव जीतती है- राहुल का नाम लेकर शिवम त्यागी ने पूछा सवाल, भड़के राजनीतिक विश्लेषक तो हो गई तीखी बहस

बिहार के पटना में PFI से जुड़े 5 संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि पीएफआई मुस्लिम राष्ट्र बनाने के लिए ‘मिशन 2047’ पर काम कर रहा है। इस मुद्दे को लेकर देशभर में गरमाई सियासत के बीच न्यूज 18 पर एक टीवी डिबेट के दौरान राजनीतिक विश्लेषक शिवम त्यागी ने राहुल गांधी का नाम लेकर सवाल उठाया कि क्या पाकिस्तान की वजह से BJP चुनाव जीतती है।

शिवम त्यागी ने कहा, “अगर पाकिस्तान की वजह से चुनाव जीते जाते तो भाजपा आज इस स्तर पर नहीं होती, बीजेपी को जनता ने चुना है। आज नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बड़े नेता हैं। राजनीतिक विश्लेषक ने आगे कहा, “राहुल गांधी का कहना है कि बीजेपी को चुनाव के समय ही पाकिस्तान या पीएफ़आई का नाम लेने की जरूरत क्या है? मार्च 1995 में पहली बार गुजरात में बीजेपी की सरकार बनी थी तब से अब तक वहां भाजपा की ही सरकार है। मतलब सिल्वर जुबली हो गयी सरकार की इन्हें आज भी पाकिस्तान याद आ रहा है।”

पाकिस्तान की वजह से जीती बीजेपी: डिबेट के दौरान शिवम त्यागी बोले, “अकेले नरेंद्र मोदी वहां 12 साल से ज्यादा मुख्यमंत्री रहे, क्या पाकिस्तान की वजह से ही जीते। हर दूसरे महीने देश में चुनाव होते हैं क्या पाकिस्तान की वजह से ही बीजेपी जीतती है। 19 राज्यों में बीजेपी की सरकार है क्या पाकिस्तान की वजह से ही जीती है?”

शिवम त्यागी ने आगे कहा, “अगर पाकिस्तान की वजह से ये चुनाव जीते जाते तो भारतीय जनता पार्टी आज इस स्तर पर नहीं होती। चुनाव हुए हैं, लोगों ने उन्हें पसंद किया है इसलिए वो जीते हैं। जनता ने आपको बाहर का रास्ता दिखा दिया है और बाहर निकालकर एक तरफ कर दिया है।” राजनीतिक विश्लेषक ने आगे कहा कि इस देश में बिना लोकतंत्र के बिना वोट के चुनाव नहीं जीत सकता।

जिस पर प्रवक्ता राहुल लाल ने कहा कि बीजेपी ध्रुवीकरण कर चुनाव जीतती है। जिसका जवाब देते हुए शिवम त्यागी ने कहा कि ये राहुल गांधी की तरह बात कर रहे हैं। लूलू मॉल के अंदर नमाज पढ़ने की बात पर शिवम त्यागी ने कहा, “अगर प्रदेश सरकार कह रही है कि मॉल के अंदर नमाज नहीं पढ़नी है, पूजा नहीं करनी है तो बिल्कुल नहीं करनी है।”



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/0F3OjqG

Friday, July 15, 2022

पहली बार न्‍यूज वेबसाइट्स को कानून के दायरे में लाएगी सरकार, उल्‍लंघन पर म‍िलेगा दंड- मानसून सत्र में आ सकता है ब‍िल 

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार डिजिटल मीडिया को कानूनों के दायरे में लाने की तैयारी कर रही है। संशोधित कानून को मंजूरी मिली तो डिजिटल न्‍यूज वेबसाइट्स को नियमों के उल्‍लंघन के लिए कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें जुर्माना और न्यूज वेबसाइट्स का रजिस्ट्रेशन रद्द करना शामिल है। सरकार अगले सप्ताह से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र में ये बिल लेकर आ सकती है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रेस एंड पीरिओडिकल्स बिल के रजिस्ट्रेशन में संशोधन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसके दायरे में किसी भी इलेक्‍ट्रानिक माध्‍यम के जरिये डिजिटल मीडिया पर समाचार (News) को भी शामिल किया है। मीडिया के रजिस्ट्रेशन के नए कानून में देश में पहली बार डिजिटल न्यूज वेबसाइट्स को भी कानून के दायरे में लाया जा रहा है, जो पहले किसी भी सरकारी विनियमन का हिस्‍सा नहीं रहा है।

डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स को रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना होगा और कानून लागू होने के 90 दिनों के भीतर ऐसा करना होगा। डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स को प्रेस रजिस्ट्रार के पास रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसके पास उल्लंघन की स्थिति में कार्रवाई करने का अधिकार होगा। वे रजिस्ट्रेशन को रद्द कर सकते हैं और जुर्माना भी लगा सकते हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन के साथ एक अपीलीय बोर्ड की योजना बनाई गई है। सूत्रों के मुताबिक, बिल को अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय और अन्य हितधारकों से मंजूरी नहीं मिली है। इस संशोधन को मंजूरी मिलने के बाद डिजिटल मीडिया सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन आ जाएगा।

2019 में भी नए आईटी नियमों के तहत डिजिटल मीडिया को विनियमित करने की कोशिश हुई थी, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था। तब केंद्र ने एक मसौदा बिल पेश करते हुए डिजिटल मीडिया पर न्यूज को डिजिटल प्रारूप में न्यूज के तौर पर परिभाषित किया था, जिसे इंटरनेट, कंप्‍यूटर या फिर मोबाइल पर प्रसारित किया जा सकता है, जिसमें ऑडियो, टेक्स्ट और ग्राफिक्स भी शामिल हैं। इसको लेकर काफी विवाद हुआ था और इसे डिजिटिल मीडिया को कंट्रोल करने की कोशिश के तौर पर देखा गया था।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/polxDqF

देश निराशा की गर्त में डूबा है…ये आपके ही शब्द हैं न, प्रधानमंत्री जी?- PM की चुप्पी पर राहुल का वार, रुपये की गिरती कीमत पर बोला हल्ला

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपए के लगातार कमजोर होने पर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने रुपए में जारी गिरावट को एक ग्राफ के जरिए दर्शाया है और इसको लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है। ग्राफ के बैकग्राउंड में पीएम मोदी का एक भाषण है, जिसमें वह रुपए में गिरावट को लेकर तत्कालीन (कांग्रेस) सरकार पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि हिंदुस्तान का रुपया क्यों गिरता जा रहा है।

पीएम मोदी के भाषण के इस अंश के साथ रुपए में गिरावट का ग्राफ शेयर करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “देश निराशा की गर्त में डूबा है, ये आपके ही शब्द हैं न, प्रधानमंत्री जी? उस वक्त आप जितना शोर मचाते थे, आज रुपए की कीमत तेजी से गिरती देखकर उतने ही ‘मौन’ हैं।”

राहुल गांधी ने इसके पहले भी रुपए में गिरावट को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि रुपए का 80 पर पहुंचना ‘अमृतकाल’ है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, “Rupee @ 40 : ‘Refreshing’, 50 : ‘India in crisis’, 60 : ICU, 70 : Atmanirbhar, 80 : Am₹itkaal..” रुपए में गिरावट को लेकर अन्य विपक्षी दल भी लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं और इस गिरावट के लिए मोदी सरकार की आर्थिक नीति को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

रुपया फिसलकर 80 के करीब पहुंचा: रुपए में गिरावट लगातार जारी है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए फिसलकर 80 के करीब पहुंच गया है। गुरुवार को रुपया फिसलकर 79.99 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर चला गया था। हालांकि, शुक्रवार को इसमें मामूली सुधार देखने को मिला जब विदेशों में डॉलर के कमजोर होने और घरेलू शेयर बाजार में भारी लिवाली होने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की मजबूती के साथ 79.91 पर पहुंच गया। रुपया 79.95 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान 79.82 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। यह 8 पैसे की मजबूती के साथ 79.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/n3q2lJy

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...