Friday, July 15, 2022

देश निराशा की गर्त में डूबा है…ये आपके ही शब्द हैं न, प्रधानमंत्री जी?- PM की चुप्पी पर राहुल का वार, रुपये की गिरती कीमत पर बोला हल्ला

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपए के लगातार कमजोर होने पर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने रुपए में जारी गिरावट को एक ग्राफ के जरिए दर्शाया है और इसको लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है। ग्राफ के बैकग्राउंड में पीएम मोदी का एक भाषण है, जिसमें वह रुपए में गिरावट को लेकर तत्कालीन (कांग्रेस) सरकार पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि हिंदुस्तान का रुपया क्यों गिरता जा रहा है।

पीएम मोदी के भाषण के इस अंश के साथ रुपए में गिरावट का ग्राफ शेयर करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “देश निराशा की गर्त में डूबा है, ये आपके ही शब्द हैं न, प्रधानमंत्री जी? उस वक्त आप जितना शोर मचाते थे, आज रुपए की कीमत तेजी से गिरती देखकर उतने ही ‘मौन’ हैं।”

राहुल गांधी ने इसके पहले भी रुपए में गिरावट को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि रुपए का 80 पर पहुंचना ‘अमृतकाल’ है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, “Rupee @ 40 : ‘Refreshing’, 50 : ‘India in crisis’, 60 : ICU, 70 : Atmanirbhar, 80 : Am₹itkaal..” रुपए में गिरावट को लेकर अन्य विपक्षी दल भी लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं और इस गिरावट के लिए मोदी सरकार की आर्थिक नीति को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

रुपया फिसलकर 80 के करीब पहुंचा: रुपए में गिरावट लगातार जारी है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए फिसलकर 80 के करीब पहुंच गया है। गुरुवार को रुपया फिसलकर 79.99 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर चला गया था। हालांकि, शुक्रवार को इसमें मामूली सुधार देखने को मिला जब विदेशों में डॉलर के कमजोर होने और घरेलू शेयर बाजार में भारी लिवाली होने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की मजबूती के साथ 79.91 पर पहुंच गया। रुपया 79.95 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान 79.82 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। यह 8 पैसे की मजबूती के साथ 79.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/n3q2lJy

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...