बिहार की राजधानी पटना में पीएफआई से जुड़े 5 संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि पीएफआई मुस्लिम राष्ट्र बनाने के लिए ‘मिशन 2047’ पर काम कर रहा है। इस मुद्दे को लेकर देशभर में गरमाई सियासत के बीच न्यूज 18 चैनल पर एक टीवी डिबेट के दौरान राजनीतिक विश्लेषक अजय आलोक ने कहा कि भारत इस्लामिक राष्ट्र बन जाएगा तो सेक्युलरिज्म कहां बचेगा?
डिबेट के दौरान एंकर ने सवाल उठाया कि क्या इस देश में हिंदू ज्यादा हैं तब तक ही सेक्युलरिज्म है? हिंदू कम, सेक्युलरिज्म खत्म? जिसका जवाब देते हुए अजय आलोक ने कहा, “अगर इस्लामिक राष्ट्र बन जाएगा तो सेक्युलरिज्म कहां बचेगा?” उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर निशाना साधते हुए आगे कहा, “इनकी पार्टी ऐसी है कि कारसेवकों पर गोलियां चलाती है। 150 से ज्यादा कारसेवकों पर गोलियां चला कर मुलायम सिंह यादव ने उन्हें मरवा दिया।”
राजनीतिक विश्लेषक ने आगे कहा, “इसके बाद मुलायम सिंह यादव का बयान आया कि बाबरी मस्जिद तुड़वाने के लिए मुझे दो हजार कारसेवकों को भी मारना पड़ता तो मैं मार देता। इसके बावजूद ये कहते हैं कि हम हर किसी के साथ हैं।” अजय आलोक ने वहां मौजूद लोगों से सवाल किया कि सिमी को आतंकवादी संगठन कौन-कौन मानता है?
क्या बीजेपी की सरकार कमजोर है? जिसका जवाब देते हुए अनुराग भदौरिया ने कहा कि मसूद अजहर को चार्टर्ड प्लेन में बैठाकर कंधार किसने छोड़ा था? वहां पीडीपी के साथ कश्मीर में सरकार बना कर मलाई खाते हो और यहां आ कर बात करोगे आप। जिस पर एंकर ने कहा कि आपके हिसाब से हिंदुस्तानियों को मरने के लिए छोड़ देना चाहिए। इसका जवाब देते हुए सपा प्रवक्ता ने कहा कि क्या बीजेपी की सरकार इतनी कमजोर है कि आतंकवादियों के सामने हार गयी?
इससे पहले एक टीवी डिबेट के दौरान VHP प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा था कि गजवा-ए-हिंद के बारे में विजन 2047 में बताया गया है। उन्होंने कहा था, “पीएफ़आई ने अपने विजन 2047 में गजवा-ए-हिंद और शरीयत कानून लागू करने की बात कर रहे हैं। इसमें बताया गया है कि कैसे हिंदुओं को मारेंगे-पीटेंगे, उनका धर्मांतरण करेंगे और उन्हें शरीयत के कानून के अंतर्गत लाएंगे। गजवा-ए-हिंद मतलब भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने की साजिश का प्लान।”
from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/WQmP1ZM
No comments:
Post a Comment