Thursday, July 14, 2022

ललित मोदी ने सुष्मिता सेन संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें तो मीम पोस्ट कर बोले यूजर्स- देख रहे हो बिनोद

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाते हुए तस्वीरें शेयर कीं, जिसके बाद दोनों की शादी की खबरें उड़ने लगीं। इस बीच ललित मोदी ने जानकारी दी है कि दोनों की शादी नहीं हुई है। वे दोनों एक दूसरे को अभी सिर्फ एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

ललित मोदी ने पहले ट्विटर पर सुष्मिता सेन के साथ कुछ फोटोज शेयर कर हिंट दिया था कि दोनों ने शादी रचा ली है। पोस्ट पर ललित ने लिखा था, “वह ग्लोबल टूर करने के बाद लंदन वापस आ गए हैं। परिवार के साथ वह मालदीव और सर्दीनिया गए थे। मेरी बेटर हाफ सुष्मिता सेन के साथ एक नई शुरुआत। आखिरकार एक नई जिंदगी की शुरुआत। आज चांद के ऊपर हूं।”

शादी नहीं की है: ललित का ये ट्वीट आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गया और लोगों ने मान लिया कि दोनों ने शादी कर ली है। हालांकि इस ट्वीट के बाद ललित ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक और ट्वीट कर सफाई दी कि उन्होंने शादी नहीं की है, बल्कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ललित मोदी ने लिखा, “साफ कर देना चाहता हूं कि शादी नहीं की है। सिर्फ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। एक दिन ये भी हो जाएगा।”

सोशल मीडिया पर आए तरह-तरह के रिएक्शन: ललित के इन पोस्ट्स के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गयी। नरेंद्र नाथ मिश्रा (@iamnarendranath) नाम के यूजर ने पंचायत वेब सिरीज़ का एक मीम शेयर करते हुए लिखा, “देख रहे हो बिनोद।” प्रिया मिश्रा (@priyamishra2908) नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा, “बंगाली का दिल जीतने वाले इकलौते मोदी।”

निर्भय विकास (@NIRBHAYVIKASH) नाम के एक यूजर ने पंचायत वेब सिरीज़ का एक मीम शेयर करते हुए लिखा, “रहन दे बिनोद मत देख, देखा नहीं जाएगा तुझसे।” अमन गुप्ता (@iamangpt) ने लोकप्रिय टीवी सीरियल तारक मेहता का जिक्र करते हुए लिखा, “रियल लाइफ के अय्यर और बबिता।”

इसके साथ ही ललित मोदी ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो भी बदल ली है। इस फोटो में वह सुष्मिता सेन के साथ नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम बायो में ललित मोदी ने लिखा है कि उन्होंने नए जीवन की शुरुआत की है, वह भी पार्टनर इन क्राइम, माई लव सुष्मिता सेन के साथ।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/fItlgB6

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...