Saturday, January 1, 2022

दिल्ली : कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल, एक दिन में बढ़े 51 फीसद केस; 2,716 नए मामले आए

दिल्ली में शनिवार को कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आया। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन में 2,716 नए मामले आए जो कि 21 मई के बाद से एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 3.64 फीसद हो गई है। जिलेवार देखें तो सबसे ज्यादा मामले दक्षिण दिल्ली में और सबसे कम मामले उत्तर-पूर्वी दिल्ली में आए हैं।

शनिवार को आए संक्रमण के मामले एक दिन पहले आए मामलों से 51 फीसद अधिक है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को 1,796 और गुरुवार को 1,313 मामले आए तथा संक्रमण दर क्रमश: 1.73 फीसद और 2.44 फीसद दर्ज की गई। शनिवार को एक दिन में आए मामले सात महीनों के बाद 2,000 का आंकड़ा पार कर गए और संक्रमण दर बढ़कर 3.64 फीसद हो गई। 21 मई को 3,009 मामले आए थे और संक्रमण दर 4.76 फीसद दर्ज की गई थी, जबकि 252 मरीजों की मौत हो गई थी।

दिल्ली में कोरोना के नए बहुरूप ओमीक्रान के मामलों में वृद्धि के बीच पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। शहर में इस महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 25,108 हो गई है। शहर में पिछले साल दिसंबर में कोरोना से नौ मरीजों की मौत हुई और नवंबर में सात मरीजों की मौत हुई थी। अक्तूबर में चार और सितंबर में पांच मरीजों की मौत हुई थी।

भारत में कोरोना विषाणु संक्रमण के एक दिन में 22,775 नए मामले सामने आए जो छह अक्तूबर के बाद से सार्वाधिक हैं। देश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है। इसके साथ ही विषाणु के नए बहुरूप ओमीक्रान के 161 नए मामले सामने आने के बाद इससे जुड़े मामलों की संख्या बढ़कर 1,431 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि ओमीक्रान बहुरूप के 1,431 मामलों में से 374 तो स्वस्थ हो गए हैं, या देश से चले गए हैं।

भारत में कोरोना विषाणु संक्रमण के 22,775 नए मामले सामने आए हैं तथा 406 और लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में ओमीक्रान संक्रमण के सबसे अधिक 454 मामले सामने आए हैं और इसके बाद दिल्ली में 351, केरल में 118 और गुजरात में 115 मामले सामने आए हैं। नए मामलों के सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर जहां 3,48,61,579 हो गए, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,04,781 हो गई। संक्रमण से 406 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 4,81,080 हो गई है। देश में छह अक्तूबर को 24 घंटे में संक्रमण के 22,431 नए मामले सामने आए थे। वहीं, 30 नवंबर को उपचाराधीन रोगियों की संख्या एक लाख के पार चली गई थी।

अब तक 3,42,75,312 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। मृत्यु दर 1.38 फीसद दर्ज की गई। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के जो 406 मामले सामने आए हैं, उनमें से 353 मामले केरल और आठ मामले महाराष्ट्र में आए।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,81,486 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,41,526, केरल में 47,794, कर्नाटक में 38,335, तमिलनाडु में 36,776, दिल्ली में 25,107, उत्तर प्रदेश में 22,915 और पश्चिम बंगाल में 19,764 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना विषाणु संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 फीसद से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।

The post दिल्ली : कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल, एक दिन में बढ़े 51 फीसद केस; 2,716 नए मामले आए appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3Hsj7vP

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...