Thursday, January 27, 2022

कोरोना के 4,291 नए मामले, 34 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। बीते 24 घंटे में सामने आए नए मामलों की तुलना में गुरुवार को दो गुना अधिक मरीज ठीक होकर वापस घर गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट में दिल्ली में संक्रमण के कुल 4,291 नए मामले सामने आए हैं और 9,397 मरीज ठीक हुए हैं।

हालांकि संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा अभी नहीं थम रहा है। बीते दिन भी 34 मरीजों ने दम तोड़ा है। गुरुवार को कुल 44,903 कोरोना संक्रमण की जांच की गई थीं और जांच में संक्रमण का स्तर 9.56 फीसद दर्ज किया गया। दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक इस समय 26,812 ऐसे मरीज हैं जिनका इलाज घर में एकांतवास में किया जा रहा है। राजधानी में इस समय कुल 33,175 सक्रिय मरीज हैं।

दिल्ली सरकार के मुताबिक इस समय अस्पताल में 2028, कोरोना देखभाल केंद्र में 146 और कोरोना स्वास्थ्य केंद्र में 21 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। सरकार के पास अभी पर्याप्त संख्या में मरीजों के लिए बिस्तर उपलब्ध हैं। 2028 मरीजों में से 122 मरीज संदिग्ध हैं और 717 मरीज ऐसे हैं जिन्हें इस समय आइसीयू बिस्तर की जरूरत पड़ रही है।

दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 336 मरीज आसपास के राज्यों से आकर अपना इलाज करवा रहे हैं। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी बढ़कर 42,388 हो गई है। यह आंकड़ा इस लहर से पहले 100 से भी नीचे चला गया था। दिल्ली में अभी तक 18,15,288 मरीजों को संक्रमण हुआ है। वहीं 17,56,369 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। लगातार हो रही मौत के बाद दिल्ली में इस बीमारी से मरने वाले मरीजों की संख्या 25,744 हो गई है। अब तक की कुल मृत्यु दर 1.42 फीसद दर्ज की गई है।

गौतमबुद्ध नगर में मिले 534 नए मामले

नोएडा: जिले में कम होते कोरोना संक्रमितों के बीच मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 475 हो गई है। जिले में गुरुवार को कोरोना के 534 नए संक्रमित मिले हैं। इससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 93,053 हो गई है। इनमें 4,529 सक्रिय मरीज शामिल हैं। बीते 24 घंटे में 1,176 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।

The post कोरोना के 4,291 नए मामले, 34 मरीजों की मौत appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3H7bNWH

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...