Tuesday, January 25, 2022

IndianRepublic Day 2022: देश आज मना रहा है अपना 73वां गणतंत्र दिवस, राजपथ पर भव्य परेड का डांसर्स भी बनेंगे हिस्सा; फ्रांस जैसे हमले की धमकी के बीच 27,000 पुलिसकर्मी तैनात

Republic Day 2022 Live Updates H2: India 73rd Republic Day Parade 2022 Live Updates: भारत आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस बार का रिपब्लिक-डे बेहद खास क्‍योंकि यह भारत की आजादी का 75वां साल है। सरकार का कहना है कि अब रिपलब्लिक-डे हर साल पूरे एक सप्‍ताह यानी 23 जनवरी से 30 जनवरी तक मनाया जाएगा। 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती होती है और 30 जनवरी को शहीदी दिवस। Republic day 2022 इसलिए भी खास है, क्‍योंकि इस बार इंडियन एयरफोर्स (IAF) का ग्रैंड फ्लाई पास्‍ट शो होगा, जिसमें 75 एयरक्राफ्ट हिस्‍सा लेंगे। फ्रांस जैसे हमले की धमकी को देखते हुए 27,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

इसके अलावा ‘Beating the Retreat’ सेरेमनी के लिए भी स्‍वदेशी तौर पर निर्मित 1000 ड्रोन भी शो का हिस्‍सा बनेंगे। राजपथ पर परेड 10 बजे की जगह 10:30 बजे शुरू होगी, जिससे परेड और फ्लाईपास्‍ट को बेहतर विजिबिलिटी मिल सके। रिपब्लिक डे परेड प्रोग्राम में पहली बार 480 डांसर्स भी हिस्‍सा ले रहे हैं। इन सभी को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर वंदे मातरम डांस प्रतियोगिता के जरिए चुना गया है।

इस बार Covid 19 को ध्‍यान में रखते हुए दिल्‍ली पुलिस ने भी कई गाइडलाइंस जारी की हैं। जैसे-15 साल से कम के बच्‍चे परेड नहीं देख सकेंगे। केवल वैक्‍सीनेटेड नागरिक ही परेड देख सकेंगे। फेस मास्‍क, सोशल डिस्‍टेंसिंग आदि। परेड में कुल 21 झांकियां दिखाई देंगी, इनमें 12 राज्‍यों की होंगी, 9 मंत्रालयों और अलग-अलग सरकारी विभागों की होंगी।

परंपरा के मुताबिक, तिरंगा झंडा फहराया जाएगा, जिसके बाद नेशनल एंथम होगा और 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। रिपब्लिक डे परेड की शुरुआत राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को सेल्‍यूट के साथ होगी। इसके बाद गैलेंट्री अवॉर्ड दिए जाएंगे। परेड में सेना की कुल 6 मार्चिंग टुकडि़यां हिस्‍सा लेंगी। इनमें असम रेजीमेंट, जम्‍मू-कश्‍मीर लाइट रेजीमेंट, सिख लाइट रेजीमेंट, आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्‍स और पैराशूट रेजीमेंट शामिल हैं।

The post IndianRepublic Day 2022: देश आज मना रहा है अपना 73वां गणतंत्र दिवस, राजपथ पर भव्य परेड का डांसर्स भी बनेंगे हिस्सा; फ्रांस जैसे हमले की धमकी के बीच 27,000 पुलिसकर्मी तैनात appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3KJD8Ar

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...