Friday, January 21, 2022

Lata Mangeshkar Health Update: लता मंगेशकर की हालत फिलहाल स्थिर, डॉक्टरों ने कहा- दिख रहे सुधार के लक्षण

Legendary singer Lata Mangeshkar: देश की प्रख्यात गायिका तथा भारत रत्न समेत कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकीं लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की हालत फिलहाल स्थिर है। हालांकि वह अब भी आईसीयू में हैं। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy hospital) में भर्ती लता मंगेशकर का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से खराब है।

इस बीच उनको निमोनिया होने और कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुई है। शुक्रवार को लता मंगेशकर की प्रवक्ता अनुषा श्रीनिवासन अय्यर (Anusha Srinivasan Iyer) ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि वे अभी कुछ दिन और आईसीयू में ही डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में रहेंगी।

उनका इलाज कर रहे वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम के हेड डॉ. प्रतीत समदानी (Dr. Pratit Samdani) का कहना है कि वे चाहते हैं कि लता जी पूरी तरह ठीक होने के बाद ही घर जाएं। लता मंगेशकर की सेहत बिगड़ने पर पिछले 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच देश भर में उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना और दुआएं की जा रही हैं।

प्रवक्ता ने अफवाहों को खारिज किया
उनके प्रवक्ता अनुषा श्रीनिवासन अय्यर ने दिग्गज गायिका के बिगड़ते स्वास्थ्य के बारे में अफवाहों को खारिज कर दिया और अपने प्रशंसकों से “किसी भी झूठी खबर को हवा न देने” का अनुरोध किया है। उन्होंने लोगों से उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए लगातार प्रार्थना करने का अनुरोध किया।

इससे पहले मंगलवार को एक सूत्र ने indianexpress.com को बताया कि 92 वर्षीय गायिका में सुधार के लक्षण दिख रहे हैं और उन्होंने ठोस आहार खाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘लता मंगेशकर ने पिछले कुछ दिनों से ठोस आहार लेना शुरू कर दिया है और उनमें सुधार के लक्षण नजर आ रहे हैं। वह शारीरिक प्रतिक्रिया दे रही है और बेहतर कर रही है। फिलहाल वह वेंटिलेटर पर नहीं है।”

मंगेशकर एक प्रसिद्ध गायिका हैं। उन्होंने विभिन्न भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं। 1942 में 13 साल की उम्र में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। भारत की स्वर कोकिला के रूप में जानी जाने वाली लता मंगेशकर को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न भी मिल चुका है।

The post Lata Mangeshkar Health Update: लता मंगेशकर की हालत फिलहाल स्थिर, डॉक्टरों ने कहा- दिख रहे सुधार के लक्षण appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3qOkuzi

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...