Saturday, January 29, 2022

जम्मू कश्मीर में मारे गए पांच आतंकवादी, जैश कमांडर जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी भी शामिल, एक पुलिसकर्मी शहीद

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया। जिसमें जैश ए मोहम्मद का कमांडर जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल है। वहीं जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में चरमपंथियों ने शनिवार को एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।

कश्मीर पुलिस के आईजी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 12 घंटों में दो मुठभेड़ में पाकिस्तान प्रायोजित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकवादी मारे गए। इनमें जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर आतंकवादी जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को पुलवामा जिले के नाइरा इलाके में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही थी। सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए चार आतंकवादी मार गिराया और बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए। इसमें जैश ए मोहम्मद का कमांडर जाहिद वानी भी शामिल था। जाहिद 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकवादी घटना में भी शामिल था जिसमें 40 से अधिक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे।

वहीं दूसरा एनकाउंटर बडगाम जिले के चरारे शरीफ में हुआ। यहां भी पुलिस और सीआरपीएफ ने साथ मिलकर ऑपरेशन को अंजाम दिया। सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने आतंकवादी के पास से एके-56 सहित कई हथियार बरामद किए।

अनंतनाग में आतंकियों ने की पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या

शनिवार को आतंकवादियों ने अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके के हसनपोरा में जम्मू कश्मीर पुलिस के हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकवादियों ने अली मोहम्मद के घर पर गोलीबारी की। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। दोषियों को जल्द ही सजा दी जाएगी। 

The post जम्मू कश्मीर में मारे गए पांच आतंकवादी, जैश कमांडर जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी भी शामिल, एक पुलिसकर्मी शहीद appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/HWLKE50fg

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...