Wednesday, January 26, 2022

इस योजना के तहत Ration Card रखने वालों को मिलेगा सस्‍ता पेट्रोल, जानिए कैसे मिलेगा आपको लाभ

Ration Card पर लोगों को राशन के अलावा कई खास सुविधा दी जाती है। इस राशन कार्ड के उपयोग से लोगों को कई लाभ भी मिलता है। इतना ही नहीं अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हैं। इसी अगर तरह से एक और फायदा मिल सकता है। अगर आपके पास भी राशन कार्ड है तो आपको आज से यानी 26 जनवरी से ईंधन को लेकर एक खास सुविधा मिलने वाली है। आइए जानते हैं आप इस खास सुविधा का लाभ कैसे उठा सकते हैं।

सस्‍ता पेट्रोल दिया जाएगा
देश में राशन कार्ड पर कई तरह का लाभ दिया जा रहा है। अगर इसी क्रम में झारखंड सरकार की ओर से यह ऐलान किया गया है कि राज्‍य में रहने वाले राशन कार्ड धारकों को 26 जनवरी से सस्‍ता पेट्रोल दिया जाएगा। इससे करीब 20 लाख लोगों को फायदा होगा। दरअसल, झारंखड राज्य में सरकार ने पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत की है। इस योजना का फायदा राशन कार्ड धारकों दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज से इसकी शुरुआत की गई है, जिसके पहले चरण में 20 लाख लोगों को दिया जाएगा।

कौन होंगे इस योजना के पात्र
इसके तहत उन लोगों को लाभ दिया जाना है, जिनके पास लाल, पीला और हरा राशन कार्ड उपलब्‍ध है। साथ ही अगर राशन कार्ड खराब हो चुका है या निरस्‍त है तो उसपर लाभ नहीं दिया जाएगा। केवल उसी राशन कार्ड पर लाभ दिया जाएगा, जो वर्तमान में उपयोग में है। इसके अलावा जिनके पास झारखंड राज्य निबंधन का दो पहिया वाहन है वही इसका फायदा ले सकते हैं। इस योजना के लाभ के 250 रुपये हर महीने एकमुश्त सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: 5,000mAh की बैट्री, 64MP के कैमरे के साथ जल्द आ रहा Realme 9 pro और Realme 9 pro प्‍लस, जानिए कीमत

कितना मिलेगा लाभ
पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत राशन कार्ड के हर एक सदस्‍य को प्रति माह 10 लीटर पेट्रोल पर 25 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। यानी अगर 10 सदस्‍य हैं तो उसके खाते में हर महीने 250 रुपये मिलेंगे। इसके लिए आपको पेट्रोल खरीदते समय आपको पंप पर पूरी राशि का पेमेंट करना होगा और महीने के आखिर में आपके खाते में 250 रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

The post इस योजना के तहत Ration Card रखने वालों को मिलेगा सस्‍ता पेट्रोल, जानिए कैसे मिलेगा आपको लाभ appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3rSMWiT

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...