Wednesday, January 26, 2022

कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 50 फीसद की कमी

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिन कोरोना संक्रमण के 7,498 नए मामले आए और 29 मरीजों की मौत हो गई। वहीं इस दौरान संक्रमण की दर 10.59 फीसद रही। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13 जनवरी को 94,160 पहुंचने के बाद महज 12 दिनों के भीतर घटकर आधी रह गई है।

गौरतलब है कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या आधी होने में 21 दिन लग गए थे। जनवरी में राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोविड से 603 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि अधिकारियों का कहना है कि मौत के ज्यादातर मामलों में कोरोना संक्रमण प्राथमिक कारण नहीं है। गौरतलब है कि कोविड की तीसरी लहर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13 जनवरी को बढ़कर 94,160 हो गई थी। जो कि मंगलवार (25 जनवरी) को कम होकर 42,010 रह गई।

गौतमबुद्ध नगर में 727 नए मरीज मिले

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में बुधवार को कोरोना के 727 नए मरीज मिले हैं। इससे जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 92,547 हो गई है। इनमें 5,201 सक्रिय मरीज शामिल है। वहीं 1,323 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 86,862 हो गई है। बुधवार को 5,454 संक्रमितों की जांच की गई। इस दौरान 699 लोग आरटी-पीसीआर और 28 लोग एंटीजन जांच में संक्रमित पाए गए।

अब तक जिले में कुल 18 लाख 87 हजार 743 जांच की जा चुकी हैं। मंगलवार को संक्रमण दर 13 फीसद रही। जबकि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98 फीसद से अधिक रही। जिले में सरकारी और निजी कोविड अस्पतालों में 150 संक्रमितों का इलाज चल रहा है और 5050 मरीज गृह पृथकवास में हैं।

The post कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 50 फीसद की कमी appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3ACGMrm

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...