Saturday, January 15, 2022

असमः हिमंत सरमा जब अपने डीसी पर भड़के, देखें कैसे ट्रैफिक जाम को लेकर बीच सड़क पर लगे डांट पिलाने

असम के सीएम हिमंत बिस्‍वा सरमा बीच सड़क ही एक गलती के कारण अपने ही डीसी पर भड़क गए। दरअसल मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा शनिवार को राज्य के नागांव में दौरे पर थे, जहां वो प्रशासन पर भड़क उठे।

हुआ यूं कि दौरे के दौरान उन्होंने सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम देखा, जहां पूछने पर पता चला कि उनके दौरे के कारण ट्रैफिक को रोका गया है, जिसके बाद सीएम अपने ही अधिकारी पर भड़क उठे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में सरमा को ट्रैफिक व्यवस्था से नाराज देखा जा सकता है। उन्होंने कहा- “अरे डीसी साहब ये क्या नाटक है। क्यों गाड़ी रुकी है? कोई राजा, महाराजा आ रहा है क्या? ऐसा मत करो, लोगों को कष्ट हो रहा है, गाड़ी जाने दो”।

सरमा ने अधिकारी से आगे कहा कि भविष्य में इस तरह की गलती वो ना करें। बाद में सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा- “अपनी यात्रा के दौरान लोगों को असुविधा न करने के स्पष्ट निर्देश के बावजूद, मेरे लिए यातायात रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। करीब 15 मिनट तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर एंबुलेंस समेत जाम लगा रहा। यह वीआईपी संस्कृति आज के असम में स्वीकार्य नहीं है”।

असम के मुख्यमंत्री एक समारोह में भाग लेने के लिए नागांव में थे, जहां उन्होंने नागांव कॉलेज को राज्य विश्वविद्यालय घोषित किया। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर गुमोथागांव के पास हुई। मुख्यमंत्री माघ के पहले दिन महा मृत्युंजय मंदिर में पूजा करने के लिए नागांव पहुंचे थे।

ट्विटर पर उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं। इस दौरान सरमा ने गुमुथा गांव और महा मृत्युंजय मंदिर को एनएच 37 से जोड़ने वाले सड़क के निर्माण कार्य का भी उद्घाटन किया।

बता दें कि पूरे देश में वीआईपी कल्चर के कारण कई बार लोगों की जान जा चुकी है। सीएम और मंत्रियों के साथ-साथ अन्य नेताओं के दौरे के दौरान सड़क पर यातायात को रोक दिया जाता है, जिसमें एंबुलेंस तक फंसे रह जाते हैं, जिससे लोगों की मौत तक हो जाती है।

The post असमः हिमंत सरमा जब अपने डीसी पर भड़के, देखें कैसे ट्रैफिक जाम को लेकर बीच सड़क पर लगे डांट पिलाने appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3rqfSPf

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...