Tuesday, August 31, 2021

आप US को पढ़ लो, कानूनों के प्रावधानों पर बात करने आया ही नहीं- बोले टिकैत, ऐंकर ने टोका- जिन कानूनों से ऐतराज, उनका पता तो होना चाहिए

एबीपी न्यूज के ‘शिखर सम्मेलन’ कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एंकर रुबिका लियाकत से कहा कि आप जा कर यूएस का हिस्ट्री पढ़ लो। मैं यहां कानूनों के प्रावधानों पर बात करने आया ही नहीं हूं। पलटवार करते हुए एंकर ने कहा कि जिन कानूनों से ऐतराज है वो पता तो होना ही चाहिए आपको।

एंकर ने कृषि कानून को हाथ में लेकर सवाल किया कि कहा लिखा हुआ है कि जमीन छीन ली जाएगी? जिसके जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि इसमें संशोधन की बात ही नहीं है उनकी नजर में सब सफेद है मेरे नजर में सब काले हैं फिर हम क्यों उस पर बात करें। लेकिन उनकी बात को एंकर ने नहीं माना उन्होंने कहा कि आप हमें जल्दी बताइए कि कौन से सेक्शन में लिखा है कि जमीन छीन ली जाएगी। जवाब देते हुए टिकैत ने कहा कि आप अमेरिका का पूरा हिस्ट्री पढ़ लो, आप को समझ में आ जाएगा।

बीकेयू नेता ने कहा कि मैं यहां पर कानूनों के प्रावधानों पर बात करने के लिए आया ही नहीं हूं। एंकर ने कहा कि जिस कानूनों पर आपको एतराज है कम से कम उस कानून के बारे में आपको जानकारी तो होनी ही चाहिए। पलटवार करते हुए टिकैत ने कहा कि आपकी सरकार में क्या पोस्ट है?

बताते चलें कि तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। पिछले लगभग 10 महीनों से किसान दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हुए हैं। सरकार के साथ 11 दौर की वार्ता के बाद भी दोनों पक्ष के बीच कोई फैसला नहीं हो पाया। जिसके बाद से सरकार और किसानों के बीच डेडलॉक जारी है। दोनों ही पक्षों के बीच अंतिम बार वार्ता 22 जनवरी को हुई थी।

इधर हरियाणा के करनाल जिले में आंदोलनकारी किसानों पर शनिवार को हुए पुलिस के लाठीचार्ज के बाद एक किसान की मौत होने से सनसनी फैल गई। आरोप है कि यह किसान भी प्रदर्शन में शामिल था। पुलिस के गुस्से का शिकार होने के बाद रात को दिल का दौरा पड़ने से इसकी मौत हो गई। हालांकि, इस मामले में मृतक के परिजनों ने कुछ नहीं कहा है।

The post आप US को पढ़ लो, कानूनों के प्रावधानों पर बात करने आया ही नहीं- बोले टिकैत, ऐंकर ने टोका- जिन कानूनों से ऐतराज, उनका पता तो होना चाहिए appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/2WEYIlp

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...