Tuesday, August 31, 2021

महीने के पहले दिन ही ‘महंगाई’ का झटका, 15 दिन में दूसरी बार बढ़े घरेलू गैस सिलिंडर के दाम

महीने के पहले ही दिन महंगाई ने एक और झटका दिया है। बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में 25 रुपये का इजाफा हो गया है। पिछले 15 दिन में दूसरी बार एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़ाए गए हैं। इससे पहले 18 अगस्त को भी गैस सिलिंडर की कीमत में 25 रुपये का इजाफा हुआ था। अब राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलिंडर 884.50 रुपये में मिलेगा।

न केवल घरेलू गैस सिलिंडर बल्कि 19 किलोग्राम के कमर्शल सिलिंडर के दाम में भी 75 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 15 दिन में ही राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 834.50 रुपये से बढ़कर 884.50 रुपये हो गई है। कोलकाता में रसोई गैस सिलिंडर की नई कीमत 911 रुपये हो गया है।

जानें, क्यों आया देश की जीडीपी में उछाल

क्या है कमर्शल गैस सिलिंडर की कीमत
राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्शल गैस सिलिंडर की कीमत 1693 रुपये है। मुंबई में इसकी कीमत 1649 रुपये और कोलकाता में 1772 रुपये है।

एक साल में इतनी बढ़ी कीमत
राजधानी दिल्ली में इसी साल जनवरी में एलपीजी सिलिंडर की कीमत 694 रुपये थी, यब यह बढ़कर 884.50 रुपये हो गई है। इसी साल सिलिंडर की कीमत में 190.50 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है। फरवरी में गैस सिलिंडर की कीमतों मे तीन बार वृद्धि की गई थी। मई और जून में कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया लेकिन पिछले 15 दिनों में एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।

सीएनजी-पीएनजी भी महंगी
IGL ने सीएनजी और पीएनजी के दामों में भी बढ़ोतरी की थी। 29 अगस्त से ही दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी और पीएनजी की कीमत बढ़ गई। अब दिल्ली एनसीआर में सीएनजी 50.90 रुपये प्रति किलो और पीएनजी 30.86 रुपये प्रति एससीएम के दर से मिल रही है।

The post महीने के पहले दिन ही ‘महंगाई’ का झटका, 15 दिन में दूसरी बार बढ़े घरेलू गैस सिलिंडर के दाम appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3zycAfq

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...