Saturday, August 28, 2021

कोवैक्सीन के एक टीके से दो खुराक का फायदा, ICMR के रिसर्च में मिली जानकारी; पहले से संक्रमित मरीज को देने पर उसे दोगुना प्रतिरक्षा मिलेगी

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के एक अध्ययन के अनुसार अगर भारत बायोटेक के कोविड रोधी टीके कोवैक्सीन की एक खुराक किसी ऐसे व्यक्ति को दी गई जो पहले कोरोना से संक्रमित हुआ था तो वह दो खुराक जितनी ही प्रतिरक्षा (एंटीबॉडी) हासिल कर लेता है। यह अध्ययन शनिवार को ‘इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च’ में प्रकाशित हुआ। इसमें कहा गया है, ‘व्यापक आबादी के बीच किए गए अध्ययनों में हमारे प्रारंभिक निष्कर्षों की पुष्टि यदि की जाती है, तो पहले से सार्स-सीओवी-2 से संक्रमित व्यक्तियों को बीबीवी152 टीके की एक खुराक की सिफारिश की जा सकती है ताकि अधिक लोग सीमित टीका आपूर्ति का लाभ उठा सकें।’

भारत का पहला पहली स्वदेशी कोविड-19 रोधी टीका कोवैक्सीन, जिसका कूटनाम बीबीवी 152 है, को जनवरी में आपातकालीन उपयोग के लिए सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया था। इसकी दो खुराक चार से छह सप्ताह के अंतराल के साथ दी जाती है।

सार्स-सीओवी-2 विशिष्ट एंटीबॉडी प्रतिक्रिया को जांचने के लिए अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्मियों में यह अध्ययन किया गया। इसमें एंटीबॉडी प्रतिक्रिया की तुलना उन व्यक्तियों के साथ की गई जिनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी। अध्ययन में फरवरी से मई 2021 तक चेन्नई में टीकाकरण केंद्रों पर कोवैक्सीन प्राप्त करने वाले 114 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं से रक्त के नमूने एकत्र किए गए थे।

अध्ययन में कहा गया है, ‘कुल मिला कर सार्स-सीओवी-2 से पहले संक्रमित हुए उन लोगों में एंटीबॉडी की अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली जिन्होंने बीबीवी152 की पहली खुराक ली थी और वह उन लोगों में मिली एंटीबॉडी के बराबर ही थी जिन्होंने दोनों खुराक ली थी और वे पहले इस विषाणु से संक्रमित नहीं हुए थे।’

राजधानी में और घटे कोरोना के मामले, दूसरे दिन भी कोई मौत नहीं
दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,37,685 हो गई। बीते 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई है। कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद यह 18वीं बार ऐसा मौका है जब किसी की मौत नहीं हुई है। वहीं, संक्रमण दर 0.04 फीसद दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन से यह जानकारी मिली। बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक भी मरीज की मौत नही हुई और मृतकों की संख्या 25,080 पर ठहरी हुई है।

शहर में अब तक 14,12,212 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 46 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.06 फीसद दर्ज की गई थी तथा मरीज की मौत का आंकड़ा शून्य था। चौबीस घंटे में शनिवार को दिल्ली में करीब 72,000 कोरोना संक्रामण की जांच हुई। इस दौरान 48 लोग ठीक भी हुए। दिल्ली सरकार की ओर से जारी टीकाकरण बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को करीब एक लाख 53 हजार 651 टीके दिए गए।

The post कोवैक्सीन के एक टीके से दो खुराक का फायदा, ICMR के रिसर्च में मिली जानकारी; पहले से संक्रमित मरीज को देने पर उसे दोगुना प्रतिरक्षा मिलेगी appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/2WsrVj4

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...