Monday, August 30, 2021

UPA-2 के मुकाबले NDA सरकार में मुस्लिमों को मिली अधिक छात्रवृत्ति, फिर मोदी मुसलमान विरोधी कैसे?- पुरानी खबर शेयर कर बोले BJP सांसद

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक पुरानी खबर को शेयर कर सवाल किया कि जब UPA-2 के मुकाबले एनडीए सरकार में मुस्लिमों को अधिक छात्रवृत्ति मिली है तो फिर नरेंद्र मोदी मुस्लिम विरोधी कैसे हैं? साल 2019 में द प्रिंट वेबसाइट पर छपी खबर में इस बात का जिक्र किया गया था।

रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के मुक़ाबले मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में ज्यादा अल्पसंख्यक छात्रों को शिक्षा छात्रवृत्ति मिली थी। द प्रिंट की रिपोर्ट में कहा गया था कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में 20 लाख अधिक अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति मिली थी। 2014 से 2019 के बीच 3.14 करोड़ अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति मिली थी वहीं मनमोहन सिंह सरकार के दौरान 2009 से 2014 के बीच ये आंकड़े 2.94 करोड़ छात्रों को इसका लाभ मिला था।

गौरतलब है कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय छह समुदायों को अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए मान्यता देते हैं। जिनमें मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, पारसी और जैन शामिल हैं। जैनों को 2014 में अल्पसंख्यक का दर्जा मिला था। अल्पसंख्यकों में सबसे बड़ा समूह मुस्लिमों का है।

द प्रिंट द्वारा एक्सेस और तुलना किए गए वार्षिक मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केंद्र सरकार ने 2014-2019 के बीच शिक्षा छात्रवृत्ति पर 8,715.4 करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि 2009-2014 के बीच 5,360.4 करोड़ रुपये खर्च किए गए। अल्पसंख्यक मामलों में मंत्रालय तीन स्तरों पर छात्रवृत्ति देता है – प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक और स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए।

बताते चलें कि स्वामी लगातार नरेंद्र मोदी की सरकार पर सवाल खड़े करते रहे हैं काफी दिनों बाद उन्होंने बहुत हद तक सरकार का बचाव किया है। इसी ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने लिखा कि यूपीए 2 की तुलना में अधिक मुस्लिमों को मॉब लिंचिंग भी किया गया है इस सरकार में। जिसके जवाब में स्वामी ने लिखा कि आपने यह डेटा कहा से प्राप्त किया?

The post UPA-2 के मुकाबले NDA सरकार में मुस्लिमों को मिली अधिक छात्रवृत्ति, फिर मोदी मुसलमान विरोधी कैसे?- पुरानी खबर शेयर कर बोले BJP सांसद appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3yBxCc0

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...