Tuesday, August 31, 2021

नागपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत से मिले पूर्व CJI एसए बोबडे, हेडगेवार के घर भी गए

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। हालांकि आरएसएस के अधिकारियों ने इस तरह की बैठक की किसी भी जानकारी होने से इनकार किया है। 

सूत्रों के मुताबिक, “बैठक शाम 4 से 5 बजे के बीच महल इलाके में स्थित आरएसएस मुख्यालय में हुई।” यह पहली बार है जब जस्टिस बोबडे ने संघ मुख्यालय में औपचारिक रूप से आरएसएस प्रमुख से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने आरएसएस के संस्थापक के बी हेडगेवार के पैतृक घर का भी दौरा किया। संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि जस्टिस बोबडे ने उस घर का दौरा किया जिसमें हेडगेवार  का जन्म हुआ था। पदाधिकारी के अनुसार बोबडे ने यह दौरा यह देखने के लिए किया कि उस मकान को कैसे संजोया गया है?

जस्टिस बोबडे नागपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने कई सालों तक शहर में वकालत की थी। इस साल की शुरुआत में सीजेआई के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद, वह अपना समय नागपुर और दिल्ली में बिता रहे हैं।

उनके पूर्ववर्ती न्यायमूर्ति रंजन गोगोई को पिछले साल उनकी सेवानिवृत्ति के तुरंत बाद राज्यसभा के लिए नामित किया गया था, जिससे एक बड़ा विवाद पैदा हुआ था। बता दें पूर्व न्यायाधीश बोबडे पिछले साल तब विवादों में आ गए थे जब उनकी मोटरसाइकिल पर बैठे हुए एक तस्वीर वायरल हुई थी।  

तस्वीर में वे अमरीकी कंपनी हार्ले डेविडसन की लिमिटेड एडिशन बाइक पर बैठे थे। द फ्री प्रेस जर्नल की खबर के मुताबिक यह बाइक स्थानीय बीजेपी नेता सोनबा मुसाले के बेटे रोहित सोनबा मुसाले की थी। जिसके बाद कई लोगों ने इसपर सवाल खड़े किए थे।

The post नागपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत से मिले पूर्व CJI एसए बोबडे, हेडगेवार के घर भी गए appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3t30WGY

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...