Friday, August 27, 2021

मुकेश अंबानी की JIO में पैसा लगाने वाली Google अब कर रही Airtel से बात- रिपोर्ट में दावा

मुकेश अंबानी की रिलायंस के जियो (Reliance JIO) में मोटा पैसा लगाने वाली दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी गूगल (Google) अब भारती एयरटेल (Bharti Airtel) से बात कर रही है। यह दावा अंग्रेजी अखबार दि टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में किया गया है।

खबर के मुताबिक, सुंदर पिचाई के नेतृत्व वाली यूएस कंपनी एयरटेल में पैसा लगाने के लिए बातचीत के “एडवांस स्टेज” में जा चुकी है। इस मामले की जानकारी रखने वाले शीर्ष सूत्रों के हवाले से अखबार ने आगे बताया गया कि गूगल एयरटेल में काफी बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकती है।

बताया गया कि फिलहाल गूगल एयरटेल में निवेश के लिए संबंधित नियम और शर्तों को लेकर काम में जुटा है। दोनों कंपनियों की अंदरूनी और बाहरी व लीगल और एमएंडए (मर्जर एंड एक्विजिशन) टीम हिस्सेदार बिक्री के प्रश्नों पर विचार विमर्श में जुटी है। हालांकि, दोनों कंपनियों ने इस बारे में पूछे गए प्रश्न का कोई उत्तर नहीं दिया।

वैसे, यह भी चर्चा है कि अगर गूगल और एयरटेल की यह डील होती है, तब कैश की किल्लत का सामना कर रही एयरटेल और उनके मालिकान सुनील मित्तल के लिए यह थोड़ी राहत की बात होगी।

रविवार को एयरटेल के बोर्ड की मीटिंग है, जिसमें फंड जुटाने की योजना पर विचार किया जा सकता है। गौरतलब है कि कंपनी पर जून के अंत में लगभग 1.6 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था और वह स्वतंत्र रूप से टैरिफ बढ़ाने में असमर्थ है। सूत्रों ने बताया कि गूगल के साथ एयरटेल की डील अगर होती है, तब यह कंपनी के लिए मेगा कॉन्फिडेंस बूस्टर के तौर पर होगा।

दरअसल, गूगल ने हाल ही में 34 हजार करोड़ का निवेश रिलायंस जियो प्लैटफॉर्म्स में किया था। रोचक बात है कि अब उसने ऐसी कंपनी में निवेश का मूड बनाया है, जो जियो को टेलीकॉम सेक्टर में कांटे की टक्कर देती है।

अंबानी के जियो लाने के बाद भारतीय टेलीकॉम सेक्टर के वित्तीय ढांचे में काफी खलबली मच गई थी। जानकारी के मुताबिक, टेलीकॉम इंडस्ट्री का 75 फीसदी जो हिस्सा वॉइस से आता था, उसे जियो ने आकर मुफ्त कर दिया। साथ ही इंटरनेट डेटा भी बाकी कंपनियों की तुलना में खासा सस्ता दिया।

The post मुकेश अंबानी की JIO में पैसा लगाने वाली Google अब कर रही Airtel से बात- रिपोर्ट में दावा appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3BeuXGG

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...