हिजाब विवाद की सुनवाई कर रहे कर्नाटक हाईकोर्ट के पैनल में शामिल एक जज के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने को लेकर बेंगलुरु पुलिस ने कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता चेतन कुमार अहिंसा को गिरफ्तार किया है।
बेंगलुरु पुलिस के डिप्टी कमिश्नर एम एन अनुशेठ ने समाचार एजेंसी पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि कन्नड़ फिल्म अभिनेता और कार्यकर्ता चेतन अहिंसा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को अभिनेता के एक ट्वीट के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 और 504 के तहत शेषाद्रीपुरम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था।
The post Hijab विवादः सुनवाई कर रहे HC जज के खिलाफ कन्नड़ अभिनेता का विवादित ट्वीट, गिरफ्तार appeared first on Jansatta.
from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/XblJ6xP
No comments:
Post a Comment