Goa Election 2022: गोवा विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहें है। गोवा के 40 सीटों पर विभिन्न पार्टियों के 301 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच दिख रहा है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी, टीएमसी, शिवसेना-एनसीपी गठबंधन भी मैदान में है।
2017 के चुनावों के दौरान राज्य में 82.56 प्रतिशत मतदान हुआ था। उस समय कांग्रेस ने 17 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को 13 पर जीत मिली थी। तबप बीजेपी ने राज्य में सरकार बनाने के लिए कुछ क्षेत्रीय संगठनों और निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ गठबंधन किया था।
गोवा में प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (भाजपा), विपक्ष के नेता दिगंबर कामत (कांग्रेस), पूर्व सीएम चर्चिल अलेमाओ (टीएमसी), रवि नाइक (भाजपा), लक्ष्मीकांत पारसेकर (निर्दलीय), पूर्व डिप्टी सीएम विजय सरदेसाई (जीएफपी) और सुदीन धवलीकर (एमजीपी) शामिल हैं।
The post Goa Election 2022 Live: गोवा की सभी 40 सीटों पर मतदान शुरू, 40 सीटों पर 301 उम्मीदवार मैदान में appeared first on Jansatta.
from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/9t1xzjn
No comments:
Post a Comment