Saturday, June 25, 2022

नेशनल हेराल्ड केस: राहुल गांधी से पूछताछ पर बोले अभिषेक मनु सिंघवी, हमारे समय में ईडी थी आजकल इलेक्शन डिपार्टमेंट है, गांधी, गोडसे, कांग्रेस अध्यक्ष पर भी बोले

नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी से ईडी ने पांच दिनों तक पूछताछ की। इसको लेकर कांग्रेस ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया। वहीं राहुल गांधी से हुई ईडी की पूछताछ पर कांग्रेस के दिग्गज नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने एक निजी न्यूज चैनल के प्रोग्राम में पहले और आज की ईडी में अंतर बताया। उन्होंने कहा कि पहले ईडी का मतलब एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट होता था लेकिन आजकल यह इलेक्शन डिपार्टमेंट हो चुका है।

गौरतलब है कि अभिषेक मनु सिंघवी ने शनिवार को जी न्यूज के खास कार्यक्रम Zee Sammelan 2022 में शिरकत की। इस दौरान उनसे एंकर ने सवाल किया कि आपके समय की ईडी और आज की ईडी में क्या फर्क है? जवाब में अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा पहले एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट था और अब इलेक्शन डिपार्टमेंट है।

उन्होंने ईडी के दुरुपयोग की बात कहते हुए कहा, “इस सरकार के आठ साल में सरकारी एजेंसियों का जितना गलत इस्तेमाल हुआ है, उतना आजाद भारत के 75 साल के इतिहास में कभी भी किसी और सरकार में नहीं हुआ।” उन्होंने कहा कि ED जैसी संस्थाएं सरकार की नौकर नहीं हैं, बल्कि वो संविधान की नौकर हैं। सिंघवी ने कहा कि राहुल गांधी को परेशान करने के लिए ईडी ने 5 दिन पूछताछ की।

कांग्रेस अध्यक्ष पर क्या बोले: सिंघवी ने कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष चुनने को लेकर कहा कि मैं मानता हूं आंशिक रूप से कुछ देरी जरुर हुई है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम खत्म हो गये हैं। कांग्रेस मुक्त भारत हो गया है, इन सब बातों का इससे कोई सरोकार नहीं है। बस दो-तीन महीने की बात है। उन्होंने कहा कि पार्टी में अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया चल रही है और उम्मीद है कि इस साल अगस्त और सितंबर तक पार्टी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा।

महात्मा गांधी के अपमान पर क्या बोले सिंघवी: बता दें कि ईडी की राहुल गांधी से हुई पूछताछ पर कांग्रेस ने ‘सत्याग्रह’ के नाम से पूरे देश में प्रदर्शन किया। ऐसे में एंकर ने कहा कांग्रेस द्वारा सत्याग्रह शब्द का इस्तेमाल किया जाना महात्मा गांधी का अपमान नहीं है? जवाब में सिंघवी ने कहा कि यह सवाल ही महात्मा गांधी का अपमान है। यह दर्शाता है कि गांधी जी को सही से नहीं पढ़ा गया है।

सिंघवी ने कहा कि ईडी द्वारा राहुल गांधी को जानबूझकर सताया जा रहा है, इसपर भी सत्याग्रह किया जा सकता है। लेकिन यह कैसे कह सकते हैं कि यह गांधी जी का अपमान है। लोग गोड्से की पूजा करते हैं वो गांधी जी अपमान नहीं हैं क्या? लेकिन हमने सत्याग्रह कर दिया तो यह गांधी का अपमान हो गया?

अभिषेक मनु सिंघवी ने मोदी सरकार के आठ साल के कार्यकाल को लेकर कहा कि इस सरकार में आश्चर्य यह है कि काफी असफलताओं के बाद उनका कम्युनिकेश इतना बढ़िया है कि वो उसे छिपा लेते हैं। वहीं यूपीए में जो स्कैम हुए वो कांग्रेस ने नहीं बल्कि गठबंधन की दूसरी पार्टियों ने किए, जिसको लेकर एक्शन भी सरकार ने लिए थे।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/sGPOctY

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...