Friday, June 17, 2022

दिल्‍ली कॉन्‍क्‍लेव में बेहोश हो गया कैमरामैन, केंद्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री ने यूं निभाया चिकित्‍सक धर्म, लोग कर रहे तारीफ

दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान बेहोश हुए कैमरामैन की जान बचाकर वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड एक फिर से चर्चाओं में हैं। यहां कॉन्क्लेव में आयोजित एक कार्यक्रम में वह शामिल होने के लिए पहुंचे, इस दौरान एक कैमरामैन बेहोश हो गया, जिसका उन्होंने तुरंत इलाज शुरू कर दिया। पेशे से डॉक्टर रहे भागवत कराड ने इससे पहले फ्लाईट में हालत बिगड़ने पर एक यात्री का इलाज किया था।

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जब कार्यक्रम में पहुंचे तो एक कैमरामैन अचानक से बेहोश होकर नीचे गिर गया, जिसके बाद हलचल मच गई। तब भागवत कराड ने उसकी टांगें ऊपर करके उसको चेक किया और उसका इलाज किया। इस तरह कैमरामैन थोड़ी देर बाद ही होश में आ गया। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद, लोगों ने उनकी तारीफ शुरू कर दी।

इस पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि आपके द्वारा की गई प्रशंसा को विनम्रता से स्वीकार करता हूं। उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर के रूप में जो शपथ ली थी वो लोगों की मदद के लिए हमेशा प्रेरित करती है।

पहले बचाई थी यात्री की जान
इससे पहले उन्होंने एक फ्लाईट में यात्री की जान बचाई थी। यह बात पिछले साल नवंबर की है, जब दिल्ली से मुंबई की यात्रा के दौरान एक शख्स की अचानक से तबियत बिगड़ गई थी। इस दौरान उन्होंने फ्लाईट में ही यात्री का इलाज किया था। फ्लाईट टेक ऑफ करने के एक घंटे बाद एक शख्स को बेचैनी की शिकायत हुई।

इसके बाद, भागवत कराड़ ने विमान की इमरजेंसी किट में मौजूद एक इंजेक्शन यात्री को दिया, जिससे उसकी तबियत ठीक हो गई। भागवत कराड महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद हैं, और 2021 में वित्त राज्य मंत्री के तौर पर पीएम मोदी की कैबिनट में शामिल हुए थे।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/UPiXtTC

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...