पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाली भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं। मुंबई पुलिस की एक टीम नूपुर शर्मा को हिरासत में लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुकी है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, भाजपा की निलंबित प्रवक्ता के बारे में पता नहीं चल पाया है।
नूपुर शर्मा के खिलाफ 28 मई को मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया था। उनके खिलाफ यह मामला एक मुस्लिम संगठन रज़ा अकादमी के संयुक्त सचिव इरफान शेख की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था। एनडीटीवी के मुताबिक, सूत्रों ने कहा कि मुंबई पुलिस की एक टीम शर्मा से पूछताछ करने के लिए दिल्ली में है, लेकिन वह नहीं मिल सकीं, उनके बारे में पता नहीं चल रहा है।
महाराष्ट्र गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस के पास भाजपा की पूर्व प्रवक्ता को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। मुंबई पुलिस की टीम पिछले पांच दिनों से दिल्ली में है और नूपुर शर्मा की तलाश कर रही है। इस मामले पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस मामले में दिल्ली पुलिस, मुंबई पुलिस की मदद करेगी।
नूपुर शर्मा के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव अबुल सोहेल की शिकायत के आधार पर कोलकाता पुलिस ने भी मामला दर्ज किया है। कोलकाता पुलिस ने उन्हें 20 जून को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है। वहीं, पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज की है।
खाड़ी देशों ने दी थी कड़ी प्रतिक्रिया: एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी करने के बाद भाजपा ने पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था। वहीं, नूपुर शर्मा के इस बयान पर इरान, इराक, कतर, सउदी अरब जैसे देशों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। कई खाड़ी देशों ने भारतीय राजदूतों को तलब किया था और नूपुर शर्मा के बयान की निंदा की थी।
from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/wc5rkBA
No comments:
Post a Comment