Sunday, June 19, 2022

पीएम मोदी पर भरोसा रखें आप, अग्निपथ का विरोध कर रहे युवाओं से बोले जेपी नड्डा तो लोगों ने याद दिलाए पुराने वायदे

अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने युवाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मैं अपने युवा साथियों से अपील करना चाहता हूं कि क्रांतिकारी योजना अग्निपथ भारतीय सेना को विश्व स्तर पर मजबूत स्थिति में रखने के लिए एक बड़ा कदम है। इसे हमें समझना होगा।

जेपी नड्डा ने कहा कि युवा मित्रों को प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास करना चाहिए। अग्निवीर दुनिया के सामने खुद को स्थापित करके हमेशा देश की रक्षा के लिए जाने जाएंगे। मुझे पता है कि युवाओं को बरगलाने और गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि जेपी नड्डा के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके पुराने वादे याद दिलाये। रमेश(@Rameshkedia2) नाम के एक यूजर ने लिखा, “2 करोड़ रोजगार की तरह, नोटबंदी के फायदों की तरह, 300 रुपये के सिलेंडर की तरह या पेट्रोल 35 रु की तरह? किस तरह विश्वास करना है?”

वहीं इरशाद खान(@irshadrajakhan) ने लिखा, “मोदी ने काले कृषि कानून वापिस लेने के लिए 750 से ज्यादा किसानों की शहादत का इंतजार किया। अब ये घटिया योजना वापस लेने के लिए मोदी कितने युवाओं की शहादत का इंतजार कर रहे है? शर्म करो मोदी सरकार। सरकार बार बार इस योजना में बदलाव क्यों कर रही है। गलती मानों।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “विश्वास करें क्योंकि मोदी ही सब कुछ है अब ! कब तक उल्लू सीधा करोगे अपना?” वहीं सुनील(@SUNILDEHARIYA93) ने लिखा, “विश्वास तो 15 लाख का भी किया था क्या हुआ? भरोसा किया तो था लेकिन जो नही करना चाहिए वहीं कर रही हैं सरकार।”

गौरतलब है कि जेपी नड्डा ने युवाओं से कहा है कि अग्निपथ योजना के जरिए 17 साल की उम्र में युवाओं को न केवल सेना के लिए बल्कि अपने पूरे जीवन में अनुशासनात्मक बदलाव के लिए प्रशिक्षित होने का मौका मिलता है।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/kQXO4Pw

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...