कांग्रेस ने सुप्रिया श्रीनेत को तत्काल प्रभाव से पार्टी के सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म का चेयरपर्सन नियुक्त किया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने सोमवार (20 जून 2022) को प्रेस नोट रिलीज कर इस बारे में जानकारी दी। वहीं, पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने बताया कि सुप्रिया श्रीनेत को रोहन गुप्ता के स्थान पर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पूर्व चेयरपर्सन रोहन गुप्ता को तत्काल प्रभाव से AICC का प्रवक्ता बनाया गया है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं सुप्रिया ने कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश की महाराजगंज संसदीय सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वे चुनाव हार गई थीं। राजनीति में आने से पहले सुप्रिया पत्रकारिता से जुड़ी हुई थीं और इस दौरान उन्होंने अलग-अलग संस्थानों में करीब 17 साल तक काम किया था। राजनीति में आने से पहले सुप्रिया ‘ईटी नाऊ’ चैनल में बतौर एक्जक्यूटिव एडिटर काम कर रही थीं। मार्च 2019 में कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। सुप्रिया उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के खिलाफ काफी मुखर रही हैं।
पिता भी थे सांसद: सुप्रिया के पिता हर्षवर्धन भी कांग्रेस के पूर्व सांसद थे। उनके पिता ने साल 2014 में महाराजगंज सीट से बीजेपी नेता पकंज चौधरी को हराया था। हर्षवर्धन दो बार इस सीट से सांसद रहे थे। महाराजगंज सीट से हर्षवर्धन ने कुल छह बार चुनाव लड़ा था, उन्होंने तीन बार जनता दल (1989, 1991, 1998), दो बार कांग्रेस (2009, 2014) और एक बार बहुजन समाज पार्टी (1996) के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें जीत सिर्फ दो बार ही मिली थी। 1989 में वह जनता दल से और 2009 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे। साल 2016 में उनकी मृत्यु हो गई।
पवन खेड़ा को मीडिया-प्रचार की कमान: इससे पहले रविवार (19 जून 2022) को कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को मीडिया और प्रचार विभाग की कमान सौंपी गयी थी। पवन खेड़ा राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस आलाकमान द्वारा नरअंदाज किए जाने से नाराज बताए जा रहे थे।
अपनी नाराजगी को लेकर खुद पवन खेड़ा ने ट्वीट किया था। खेड़ा ने टिकट की घोषणा के बाद कहा था कि शायद उनकी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी। जिसके बाद अब पवन खेड़ा को न्यू कॉम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट के मीडिया एंड पब्लिसिटी सेल का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/5NayvAR
No comments:
Post a Comment