Sunday, June 26, 2022

राजस्थानः ACB की रिवीजन पटीशन पर केंद्रीय मंत्री शेखावत को कोर्ट का नोटिस, जानें क्या बोले गहलोत

महाराष्ट्र के सियासी बवाल के बीच राजस्थान के सियासी संकट का मामला चर्चा में है। दरअसल राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को कोर्ट का नोटिस भेजा है। जोकि 2020 में अशोक गहलोत सरकार को गिराने की साजिश के आरोपों से संबंधित खरीद-फरोख्त के कथित मामले से जुड़ा है।

मालूम हो कि एसीबी द्वारा गजेंद्र सिंह शेखावत के वॉयस सैंपल की मांग को लेकर एक याचिका दायर करने के बाद जयपुर की एक अदालत ने यह नोटिस जारी किया। केंद्रीय मंत्री से 14 जुलाई तक जवाब दाखिल करने को कहा गया है। नोटिस जारी होने के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने दो साल पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट के साथ मिलकर राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश की थी। गहलोत ने यह टिप्पणी शेखावत के जयपुर के चोमू शहर में दिए बयान पर की है। जिसमें शेखावत ने एक बैठक में कहा था कि अगर सचिन पायलट राजस्थान में सरकार बदलने का मौका नहीं चूकते तो पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के माध्यम से पानी आता।

गहलोत ने शेखावत पर आरोप लगाते हुए कहा “आप सरकार गिराने में मुख्य किरदार थे। आपने खुद ने सरकार गिराने का षड्यंत्र किया, अब आप जो सचिन पायलट जी का नाम ले रहे हो कि उन्होंने चूक कर दी, इससे तो और साफ हो गया। आपने खुद ही ठप्पा लगा दिया कि आप उनके साथ मिले हुए थे।”

गहलोत ने कहा कि शेखावत अपने आप को बचाते रहे लेकिन आखिरकार उन्हें अदालत का नोटिस मिला। उन्होंने सवाल किया कि आखिर उन्हें अपनी आवाज का सैंपल देने में क्या समस्या है?

बता दें कि 2020 में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट द्वारा हुए विद्रोह के दौरान तीन ऑडियो क्लिप सामने आए थे। जिसमें कथित तौर पर कांग्रेस के कुछ बागी नेता अशोक गहलोत सरकार को गिराने के लिए रिश्वत लेने पर चर्चा करते हुए एक भाजपा नेता के साथ बातचीत कर रहे थे। कांग्रेस ने दावा किया था कि ऑडियो क्लिप में गजेंद्र सिंह, कांग्रेस के बागी विधायक भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह की आवाजें थीं।

इस संबंध में कांग्रेस नेता महेश जोशी ने ऑडियो क्लिप के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और विशेष अभियान समूह (एसओजी) में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/APH2tI6

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...