Thursday, June 23, 2022

विराट 33 में फिट और मैरी कॉम 40 में जीतती हैं तो फिर सेना को लेकर सवाल क्यों- बोलीं कांग्रेस प्रवक्ता, मेजर जनरल ने कही ये बात

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना में उम्र सीमा को लेकर कांग्रेस की प्रवक्ता विंग कमांडर (रि.) अनुमा आचार्य ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि विराट कोहली 33 साल में फिट है और मैरी कॉम 40 साल में पदक लाती है तो सेना में नए उम्र की बात करना झूठ है। मेजर जरनल (रि.) के.के. सिन्हा ( रक्षा विशेषज्ञ) ने कहा कि 42 साल की उम्र में कारगिल युद्ध के समय में, मैं दौड़ में पहले नंबर पर आता था। पहले GPS सीखने में 6 महीने लगते थे, आज सब जानते हैं। अब लड़ाई तकनीक की हो गई है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मैरी कॉम 40 साल की उम्र में विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने लायक हैं। तो 36 साल के एवरेज वाली आर्मी को भी मैरी कॉम की तरह फिट रखने और रहने की आदत है। उन्होंने कहा कि सेना की धार बरकरार है। विराट कोहली भी 33 साल के हैं और एकदम फिट है। इस उम्र वाले फलसफे में कुछ नहीं रखा है।

अनुमा आचार्य ने कहा कि मैं इंडियन एयर फोर्स से आती हूं। हम सरकार से दो ही बातें सुन रहे हैं। जिसमें नंबर एक है ज्यादा युवा आर्मी और दूसरी बात है पेंशन बिल कम होगा। उन्होंने कहा कि योद्धा की सामरिक क्षमता बढ़ेगी इस बात को सरकार नहीं सुन रही है। अगर उम्र का ही सवाल है तो 36 साल के कमांडिंग ऑफिसर और 50 साल के जनरल बनाइए। उन्होंने सवाल किया कि 57 साल के लोग जनरल क्यों बने। वहां पर भी उम्र सीमा कम करिए।

आचार्य ने कहा कि 35 साल से कम उम्र वाला युवा ही होता है। ये लोग फिट रखे जाते हैं। हर साल मेडिकल होता है। कुछ-कुछ जगहों पर हमारे पायलट के 6-6 महीने पर मेडिकल होता है। उन्होंने कहा कि अब अग्निपथ योजना मॉडल की बात करते हैं। ये काफी देशों में है इसकी बात हमने मान ली है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने स्टार्टअप नेशन किताब का जिक्र करते हुए कहा कि उसको एक अमेरिकी और इजरायली ने 2009 में लिखा था। क्योंकि इजरायली की स्टार्टअप कंपनी थीं, वो बहुत बड़ी थीं। 63 कंपनी न्यूयार्क स्टॉक एक्सजेंच में लिस्टेड हो गई थीं। उन्होंने कहा कि 70 लाख की जनसंख्या वाले मॉडल को आप 130 करोड़ की आबादी में लगाएंगे ये कैसे संभव है। उन्होंने कहा कि मेरी एक मित्र इजराइल में पोस्टेड हैं। उसने बताया कि यहां आर्मी से जो दो साल के बाद बाहर निकलते हैं उनको सरकार 50 प्रतिशत की फंडिंग देती है। उनकी आगे की एजूकेशन पूरा करने के लिए, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं है।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/EZ6uzDk

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...