Monday, June 20, 2022

सोनिया गांधी को अस्पताल से मिली छुट्टी, 23 जून को है ED के सामने पेशी, उधर सत्येंद्र जैन हुए LNJP में भर्ती

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बता दें कि 17 जून 2022 को कोरोना की वजह से हुईं स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ा था। उनके डिस्चार्ज होने को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश ने एक ट्वीट में जानकारी दी कि सोनिया गांधी को सर गंगा राम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।

गौरतलब है कि 2 जून को खबर आई थी कि सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला ने जानकारी दी थी कि सोनिया गांधी को 1 जून की शाम हल्का बुखार आया था। जिसके बाद उनका कोविड टेस्ट किया गया। जिसमें में वे पॉजिटिव पाई गईं।

सत्येंद्र जैन अस्पताल में भर्ती: जहां सोनिया गांधी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ऑक्सीजन लेवल कम होने की शिकायत के बाद दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि उनकी हालत स्थिर है। गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग के एक कथित मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/c2Llz8Z

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...