Friday, June 17, 2022

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने की अग्निपथ योजना की तारीफ, जानें वो 10 मौके जब विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी के कसीदे पढ़े

सेना में भर्ती की नई स्कीम ‘अग्निपथ’ का देश के कई राज्यों में भारी विरोध हो रहा है। कई राज्यों में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया है। राजनीतिक दल भी इस योजना को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस और राहुल गांधी समेत तमाम नेता इस योजना को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं। जबकि कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने पार्टी लाइन से अलग जाकर इस योजना पर मोदी सरकार का समर्थन किया है। मनीष तिवारी ने कहा कि सशस्त्र बलों को रोजगार गारंटी कार्यक्रम नहीं होना चाहिए।

अग्निपथ योजना पर पार्टी से अलग राय रखते हुए मनीष तिवारी ने कहा, “मैं अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया को लेकर चिंतित युवाओं के साथ सहानुभूति रखता हूं। वास्तविकता यह है कि भारत को अत्याधुनिक हथियारों से लैस प्रौद्योगिकी के लिए युवा सशस्त्र बल की आवश्यकता है।” उन्होंने कहा कि नई अग्निपथ योजना सही दिशा में एक बहुत जरूरी सुधार है। यह पहला मौका नहीं है जब विपक्ष दल के नेता ने मोदी सरकार की तारीफ की है। विपक्ष के कई नेताओं ने समय-समय पर मोदी सरकार और पीएम मोदी की तारीफ की है।

पिछले साल अगस्त में कांग्रेस नेतृत्व के साथ खींचतान के बीच, अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा जलियांवाला बाग के जीर्णोद्धार की प्रशंसा की थी। राज्यसभा से रिटायर होने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी की तारीफ की थी। एनसीपी प्रमुख शरद पवार, जिनकी पार्टी महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार का हिस्सा है, उन्होंने पीएम के कामकाज की शैली की तारीफ करते हुए कहा था कि एक बार जब वह कोई काम करते हैं, तो वह सुनिश्चित करते हैं कि वह पूरा हो। इसी तरह, पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा भी पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि था कि पीएम मोदी पूरी लगन से चुनावों के दौरान काम करते हैं।

कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने कहा था कि मोदी के शासन का मॉडल ‘पूरी तरह से नकारात्मक कहानी’ नहीं है। इसी तरह, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी कहा कि सही काम करने के लिए प्रधानमंत्री की तारीफ करने से विपक्ष की उनकी आलोचना को विश्वसनीयता मिलेगी। इस मुद्दे पर अभिषेक मनु सिंघवी ने भी शशि थरूर के सुर में सुर मिलाए थे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने पार्टी लाइन से अलग जाकर अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे में कोविड -19 टीके विकसित किए जाने की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। एनसीपी नेता मजीद मेमन ने भी पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि विपक्ष को मोदी और भाजपा के चुनाव जीतने के कारणों का अध्ययन करना चाहिए।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/IFAOXWy

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...