भारत में कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन के मामलों के मिलने का सिलसिला तेज होता दिखाई दे रहा है। सोमवार को कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 5 नए मामलों की पुष्टि हुई है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर ने बताय़ा कि राज्य के धारवाड़, भद्रावती, उडुपी और मंगलुरु जिले में इन नए मामलों की जानकारी मिली है। वहीं इससे पहले रविवार को 10 नए मामलों की जानकारी सामने आई थी। इन 10 में से 6 मामले महाराष्ट्र में मिले हैं जबकि 4 संक्रमित गुजरात में पाए गए थे। वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जिस तरह से यूनाइटेड किंगडम में ओमीक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए भारत को किसी भी स्थिति के लिए खुद को तैयार रखना होगा।
मध्य प्रदेश में विदेश से इंदौर लौटे 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इंदौर CMHO डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि विदेश से आए 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जिसमें से 2 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, 4 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।
कर्नाटक में मिले 5 नए मामलों के बाद भारत में इसके कुल मामले बढ़कर रविवार को 156 हो गई। केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार, 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों – महाराष्ट्र (54), दिल्ली (22), राजस्थान (17), कर्नाटक (19), तेलंगाना (20), गुजरात (9), केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमीक्रोन के मामलों का पता चला है।
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए रणदीप गुलेरिया ने कहा कि हमें हर स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए और उम्मीद करनी चाहिए कि चीजें यूनाइटेड किंगडम की तरह खराब नहीं होंगी। हमें ओमाक्रॉन पर ज्य़ादा डाटा की जरूरत है। जब भी दुनिया के अन्य हिस्सों में मामलों में बढ़ोतरी होती है, तो हमें इसकी बारीकी से निगरानी करनी चाहिए।
The post कर्नाटक में Omicron के 5 नए मामले, तीसरी लहर के सवाल पर AIIMS प्रमुख बोले- किसी भी स्थिति के लिए रहें तैयार appeared first on Jansatta.
from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3Fgau6I
No comments:
Post a Comment