कोरोना संकट के दौरान उठती-गिरती अर्थव्यवस्था के बीच सरकार ने आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार ने दास को दिसंबर 2024 तक के लिए तीन वर्ष का सेवा विस्तार दिया है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई। दास को 11 दिसंबर 2018 को आरबीआई का 25वां गवर्नर नियुक्त किया गया था। तब उनका कार्यकाल तीन वर्ष का था।
आदेश में कहा गया कि सरकार दास को आरबीआई के गवर्नर के रूप में पुन: नियुक्त कर रही है। उनकी नियुक्ति 10 दिसंबर 2021 के बाद से तीन वर्ष के लिए की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में की गई मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की एक बैठक में यह निर्णय किया गया। तीन वर्ष का दूसरा कार्यकाल मिलने से दास अब दिसंबर 2024 तक आरबीआई के गवर्नर रहेंगे।
The post अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार को RBI गवर्नर शक्तिकांत दास से उम्मीद! बढ़ाया गया तीन साल का कार्यकाल appeared first on Jansatta.
from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3vUK2vG
No comments:
Post a Comment