Saturday, October 30, 2021

लगातार चौथे दिन बढ़े ईंधन के दाम, MP में पेट्रोल 120 रुपये के पार

वाहन ईंधन कीमतों में रविवार (31 अक्टूबर, 2021) को लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी हुई। पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 35-35 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए हैं। इससे देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम अब नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। वहीं वाहन ईंधन पर ऊंचा स्थानीय कर वसूलने वाले मध्य प्रदेश में पेट्रोल का दाम 120 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है।

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलयम विपणन कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। दिल्ली में अब पेट्रोल 109.34 रुपये प्रति लीटर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है। मुंबई में यह अब 115.15 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में डीजल 106.23 रुपये प्रति लीटर और दिल्ली में 98.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

वाहन ईंधन कीमतों में लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी हुई है। 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर के दौरान कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। उसके बाद से पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार 35 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ रहे हैं। देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है। वहीं पंजाब के जालंधर से लेकर सिक्किम के गंगटोक तक करीब डेढ़ दर्जन राज्यों में डीजल शतक को पार कर गया है।

स्थानीय करों की वजह से विभिन्न राज्यों में वाहन ईंधन के दामों में अंतर होता है। मध्य प्रदेश के पन्ना, सतना, रीवा, शहडोल, छिंदवाड़ा और बालाघाट में अब पेट्रोल 120 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है। इसके अलावा राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ में भी यह इसी स्तर पर पहुंच गया है। गंगानगर में पेट्रोल 121.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 112.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। देश में वाहन ईंधन के सबसे ऊंचे दाम यहीं पर हैं।

आपको बता दें कि पेट्रोल के दाम 28 सितंबर से 25 बार बढ़े हैं। उसके बाद से पेट्रोल 8.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। वहीं 24 सितंबर से 28 बार में डीजल कीमतों में 9.45 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

The post लगातार चौथे दिन बढ़े ईंधन के दाम, MP में पेट्रोल 120 रुपये के पार appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3mv95SR

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...