Wednesday, October 27, 2021

लॉन्च से पहले आने लगे JioPhone Next की अनबॉक्सिंग के वीडियो! कंपनी बोली- फोन खरीदने से जुड़े फर्जी लिंक्स से रहें सावधान

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी की JIO ने अभी JioPhone Next लॉन्च भी नहीं किया है और उससे पहले ही वीडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म यूट्यूब पर इससे जुड़े अनबॉक्सिंग के कुछ वीडियो सामने आ गए। इनमें कथित फोन के डिब्बे को खोलकर दिखाया गया और डिटेल्स की जानकारी दी गई। ऐसी क्लिप्स में फोन के मॉडल से लेकर चार्जर तक दिखाया गया। हालांकि, कंपनी ने इसे पूरी तरह से फर्जी बताया। चेताते हुए लोगों से अपील की कि वे फोन खरीदने से जुड़े नकली लिंक्स से सावधान रहें।

यूट्यूब पर Jio Phone Next की अनबॉक्सिंग के नाम से इन वीडियोज़ को अपलोड किया गया है:

कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग से जुड़ी फिलहाल कोई तारीख तो जारी नहीं की है, मगर कहा जा रहा है कि JioPhone Next दिवाली के इर्द-गिर्द लॉन्च किया जाएगा। यह देश का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन बताया जा रहा है।

जियोफोन नेक्स्ट एक मेड इन इंडिया फोन है। यह प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। यह गूगल एंड्रॉइड द्वारा बनाया गया एक विश्व स्तरीय ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे खास तौर पर भारत के लिए बनाया गया है। प्रगति ओएस को जियो और गूगल के सर्वश्रेष्ठ तकनीशियन्स ने तैयार किया है।

जियो के इस स्मार्टफोन में वॉयस असिस्टेंट, मनपसंद भाषा में कंटेंट का अनुवाद, 13 मेगापिक्सल वाला स्मार्ट कैमरा, नाइट मोड, जियो और गूगल प्रीलोडेड ऐप्स और लंबी बैट्री लाइफ के साथ आएगा। कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा भी नहीं किया है।

The post लॉन्च से पहले आने लगे JioPhone Next की अनबॉक्सिंग के वीडियो! कंपनी बोली- फोन खरीदने से जुड़े फर्जी लिंक्स से रहें सावधान appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3vPWFZ3

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...