Thursday, October 28, 2021

IRCTC Special Trains List, Route: कोरोना और त्यौहारों के बीच घर जाने में नहीं होगी दिक्कत! Indian Railways IRCTC भीड़ के मद्देनजर चला रहा 110 Special Trains

IRCTC Indian Railways Special Train List, Route, Ticket Booking Online: आईआरसीटीसी त्यौहारों को देखते हुए लोगों की सुविधा के लिए करीब 110 विशेष रेलगाड़ियों को चला रही है। इनमें से सबसे ज्यादा 312 ट्रिप के साथ 26 ट्रेनें उत्तर रेलवे चला रहा है। दुर्गा पूजा से लगातार त्यौहारी सीजन होने के मद्देनजर ट्रेनों पर भीड़ काफी बढ़ गई है। इसकी वजह से एक साथ इतनी ज्यादा ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया गया है। ये ट्रेनें कुल 668 फेरे लगाएंगी और छठ पूजा तक चलेंगी।

रेल विभाग देश के 13 अलग-अलग जोनों के अंतर्गत आने वाले विभिन्न मार्गों पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने के अलावा, दिवाली और छठ की भीड़ को कम करने के लिए नियमित ट्रेनों में कोच भी बढ़ाए हैं। साथ ही लगभग सभी प्रारंभिक रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण उपायों को लागू किया है। इससे ट्रेन यात्रियों की भारी भीड़ को सही तरीके से उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।

उत्तर रेलवे के अलावा पश्चिम रेलवे 18, पश्चिम मध्य रेलवे 12 ट्रेनें संचालित कर रहा है। इन विशेष ट्रेनों को चलाने के अलावा, रेलवे अधिकारियों ने लगभग सभी प्रारंभिक रेलवे स्टेशनों जैसे नई दिल्ली और अन्य पर भीड़ नियंत्रण उपायों को लागू किया है, जहां हर साल त्योहारी सीजन के दौरान ट्रेन यात्रियों की भारी भीड़ की सूचना दी जाती है।

सभी बड़े स्टेशनों पर लोगों की सहायता के लिए “मे आई हेल्प यू” बूथ भी स्थापित किए गए हैं। यहां पर आरपीएफ के जवान और टीटीई मौजूद रहेंगे। साथ ही लोगों के स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल, पैरामेडिकल की टीम भी एंबुलेंस के साथ उपलब्ध रहेगी।यात्रियों को यात्रा के दौरान कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सुझाव भी दिए जा रहे हैं।

रेल विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि “क्षेत्रीय मुख्यालय से वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रूम, विशेष रूप से यात्री सुविधा क्षेत्र और सामान्य रूप से स्टेशनों पर स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।”

इस बीच, दिवाली और छठ पूजा के दौरान बिहार और उत्तर प्रदेश की यात्रा करने वाले लोगों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेलवे ने कई उत्सव विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

भारतीय रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, दो उत्सव विशेष ट्रेनें मुंबई से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए अपनी यात्रा शुरू करेंगी। इन ट्रेनों के संचालन से राजस्थान और मध्य प्रदेश में रहने वाले लोगों को भी फायदा होगा।

ब्रह्मपुत्र मेल इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर यात्री ले जाने वाली पहली ट्रेन बनी: देश में ग्रीन ट्रांसपोर्टेशन की तरफ कदम बढ़ाते हुए पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर ट्रेन सेवा शुरू कर दी गई। पहली पैसेंजर ट्रेन हाल ही में कामाख्या स्टेशन पहुंची। यह ट्रेन (नंबर 05956) दिल्ली से चलकर 2000 किमी की दूरी तय कर गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन पर पहुंची। इसी तरह यही ट्रेन (नंबर 05955) वापसी में कामाख्या से नई दिल्ली तक गई। इससे पहले 21 अक्टूबर को नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने पहली पार्सल ट्रेन पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर चलाई थी।

The post IRCTC Special Trains List, Route: कोरोना और त्यौहारों के बीच घर जाने में नहीं होगी दिक्कत! Indian Railways IRCTC भीड़ के मद्देनजर चला रहा 110 Special Trains appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/2Zsebqa

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...