Sunday, October 31, 2021

अयोध्याः पीएनबी की महिला अधिकारी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में IPS को बताया जिम्मेदार, पूर्व SSP पर केस दर्ज

शनिवार को उत्तरप्रदेश के अयोध्या में पंजाब नेशनल बैंक की एक महिला अधिकारी ने ख़ुदकुशी कर ली। महिला अधिकारी ने अपने सुसाइड नोट में एक आईपीएस सहित दो अन्य को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। मृतका के परिजनों की शिकायत पर अयोध्या के पूर्व एसएसपी आशीष गुप्ता, उसके मंगेतर और एक अन्य पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

यह मामला अयोध्या के अलीगढ़ थाना क्षेत्र के खवासपुरा का है। जहां पंजाब नेशनल बैंक के साहेबगंज शाखा की डिप्टी मैनेजर 32 वर्षीय श्रद्धा गुप्ता अकेले रहा करती थी। श्रद्धा गुप्ता मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली थी। शनिवार को सुबह में जब दूधवाला उनके घर दूध देने आया तो उसने घर का दरवाजा खटखटाया। बार बार आवाज देने के बाद भी जब अंदर से गेट नहीं खुला तो उसने मकान मालिक को यह बात बताई। इसके बाद जब मकान मालिक ने खिड़की के अंदर से झांका तो श्रद्धा का पैर लटकता हुआ दिखाई दिया।

जिसके बाद इसकी जानकारी श्रद्धा के परिजनों और स्थानीय पुलिस थाने को दी गई। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया। जिसमें दो पुलिसकर्मियों और उसके मंगेतर को जिम्मेदार ठहराया गया। सुसाइड नोट में श्रद्धा ने लिखा कि पापा-मम्मी मेरे सुसाइड की वजह विवेक गुप्ता, आशीष तिवारी (एसएसएफ हेड लखनऊ) और अनिल रावत (पुलिस फैजाबाद) ये तीन हैं। आई एम सॉरी फॉर दिस।

मृतक महिला अधिकारी श्रद्धा गुप्ता के पिता की तहरीर पर अयोध्या पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अयोध्या के एसएसपी शैलेश पांडे ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर मुक़दमा पंजीकृत कर दिया गया है और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही इस घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और सुसाइड नोट में जो भी नाम सामने आए हैं उसकी जांच भी की जा रही है।

वहीं मृतका के परिजनों ने बताया कि श्रद्धा की शादी की बात बलरामपुर के विवेक गुप्ता से चल रही थी लेकिन शादी तय नहीं हो पाई थी। पिछले दिनों श्रद्धा ने विवेक के चरित्र को लेकर शिकायत की थी। इसके बाद दोनों के बीच का रिश्ता पूरी तरह से टूट चुका था। लेकिन विवेक उसे परेशान करता था। विवेक हमेशा अपने पुलिसकर्मी दोस्त का धौंस दिखाता था और उसके परिवार को भी परेशान करता था। मृतका के परिजनों ने तीनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पंजाब नेशनल बैंक के महिला अधिकारी के सुसाइड मामले में कार्रवाई की मांग की है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अयोध्या में एक आईपीएस अधिकारी के द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने की वजह से एक युवती ने आत्महत्या कर ली। उसको पीड़ित किए जाने के स्तर की कल्पना करें जहां उसने महसूस किया कि जीने से बेहतर मरना है। आशा है कि उत्तरप्रदेश पुलिस इस मामले में पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करेगी। साथ ही उन्होंने ट्वीट में अमित शाह को टैग करते हुए लिखा कि आपको भी यह बता रही हूं। 

The post अयोध्याः पीएनबी की महिला अधिकारी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में IPS को बताया जिम्मेदार, पूर्व SSP पर केस दर्ज appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3jTkR7R

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...