Friday, October 29, 2021

Bypoll Live Updates: 13 राज्यों की 29 विधानसभा और तीन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव, महंगाई और कृषि कानून बना बड़ा मुद्दा

Bypoll Live Updates: विधानसभा की 29 और लोकसभा की तीन सीटों पर आज उपचुनाव हो रहे हैं। दादरा व नगर हवेली सहित 13 राज्यों की कुल 32 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि अधिकतर सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है। वहीं इन चुनावों में महंगाई और कृषि कानून अहम मुद्दा बन गए हैं। ऐसे में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

जिन लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है उनमें दादरा व नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश का मंडी और मध्य प्रदेश का खंडवा शामिल है। वहीं जिन 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उनमें असम की पांच, पश्चिम बंगाल की चार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मेघायलय की तीन-तीन, बिहार, कर्नाटक और राजस्थान से दो-दो सीटें शामिल हैं।

इसके अलावा हरियाणा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेशष मिजोरम, तेलंगाना से एक-एक सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। वोटों की गिनती 2 नवंबर को की जाएगी। नगालैंड की भी एक सीट पर उपचुनाव की घोषणा की गई थी लेकिन यहां से एनडीपीपी के प्रत्याशीको निर्विरोध विजयी घोषित किया गया है।

The post Bypoll Live Updates: 13 राज्यों की 29 विधानसभा और तीन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव, महंगाई और कृषि कानून बना बड़ा मुद्दा appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/31h7kkb

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...