Saturday, October 30, 2021

अब इस मोर्चे पर टाटा और अंबानी को टक्‍कर देंगे गौतम अडानी, यह बनाया है प्‍लान

अरबपति गौतम अडानी देश के दूसरे बड़े समूहों रिलायंस और टाटा को टक्‍कर देने के लिए नया प्‍लान बना रहा है। अडानी ग्रुप ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर क्लियरट्रिप प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीद रहा है। वास्‍तव में एक बार फि‍र हवाई यात्रा शुरू होने के बाद पैसेंजर्स की संख्‍या एक बार फ‍िर से प्री कोविड लेवल पर पहुंच गई हैं। जिसका फायदा लेने के लिए गौतम अडानी यह कदम उठा रहे हैं।

हासिल करेंगे माइनॉरिटी स्‍टेक
गौतम अडानी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड क्लियरट्रिप में एक “महत्वपूर्ण माइनॉरिटी स्‍टेक” हासिल करने जा रहा है। यह डील नवंबर में क्‍लोज हो गई जाएगी। वॉलमार्ट इंक के स्वामित्व वाले फ्लिपकार्ट ग्रुप के हिस्से क्लियरट्रिप में खरीदारी करने से पोर्ट-टू-पावर समूह की सुपरएप के साथ-साथ अपने हवाईअड्डा प्रबंधन व्यवसाय को शुरू करने की योजना को बढ़ावा मिल सकता है। अडानी समूह देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा संचालक बनकर उभरा है। वहीं दूसरी ओर यात्रियों की संख्या महामारी से पहले के उच्च स्तर के करीब है।

फ्ल‍िपकार्ट को देंगे गोदाम बनाकर देंगे अडानी
अध्यक्ष गौतम अडानी ने अपने बयान में कहा कि क्लियरट्रिप प्लेटफॉर्म व्यापक सुपरएप एक अनिवार्य हिस्सा बन जाएगा, जिसे ग्रुप की ओर से शुरू किया गया है। फ्लिपकार्ट के साथ हमारा एक मजबूत विकासशील संबंध है जो डेटा सेंटर, पूर्ति केंद्र और अब हवाई यात्रा सहित कई आयामों तक फैला है। फ्लिपकार्ट ऑनलाइन सर्विसेज ने भारत में सबसे बड़ा खुदरा गोदामों में से एक बनाने के लिए अप्रैल में अदानी समूह के साथ एक समझौता किया है। अदानी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड मुंबई में 534,000 वर्ग फुट का फुलफिलमेंट सेंटर बना रहा है, जिसका आकार लगभग 11 फुटबॉल मैदानों के बराबर होगा। इसे फ्लिपकार्ट को लीज पर दिया जाएगा।

टाटा और अंबानी को देंगे टक्‍कर
हालिया सौदे से अडानी को प्रतिद्वंद्वी समूह से लड़ने में भी मदद मिलेगी जो ऑल-इन-वन ई-कॉमर्स ऐप बना रहे हैं। भारत का टाटा समूह जल्‍द ही एक सुपरएप लेकर आ रहा है सामान की खरीदारी से लेकर मूवी और म्‍यूजिक तक सभी एक ही ऐप में मौजूद होंगी। मुकेश अंबानी द्वारा नियंत्रित रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने जुलाई में कहा था कि वह स्थानीय सर्च इंजन, जस्ट डायल लिमिटेड में एक नियंत्रित हिस्सेदारी खरीदेगी, जो खानपान से लेकर डांस क्लास और इलेक्ट्रॉनिक्स मरम्मत की दुकानों तक हर चीज के लिए स्थानीय जानकारी और खरीदारी के विकल्प प्रदान करती है। आपको बता दें क‍ि 2021 में गौतम अडानी की कुल संपत्ति 121 फीसदी बढ़कर 74.5 बिलियन डॉलर हो गई है।

The post अब इस मोर्चे पर टाटा और अंबानी को टक्‍कर देंगे गौतम अडानी, यह बनाया है प्‍लान appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3GDyoKs

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...