Thursday, October 28, 2021

‘बेल नॉट जेल’, जिस सिद्धांत की वजह से आर्यन खान को मिली जमानत, अब जेल में बंद लोगों के लिए भी उठने लगी आवाज

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत मिल चुकी है। वह ड्रग्स केस में गिरफ्तार किए गए थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं।

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने इस मुद्दे को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘बेल एण्ड नॉट जेल’ के सिद्धांत के तहत आर्यन खान को बेल मिली है। इसके लिए बधाई। नागरिक के मौलिक अधिकारों की बहस के दौरान इस सिद्धांत को 1977 में जस्टिस कृष्णा अय्यर ने बालचंद के केस में दिया था। आज हजारों लोग पैरवी के अभाव में बेल न मिलने से जेलों में बंद हैं। अब उनकी सुनवाई का समय है।

इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता और देश के सीनियर वकील कपिल सिब्ब्ल ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘अंत में जमानत, एक परिणाम जिसने हमारे दिलों को छुआ, लेकिन ये उन लोगों के लिए दुख की बात है जो जेल में सड़ते हैं। कोई मीडिया उनकी कहानी नहीं सुनना चाहता। उनकी कहानी भी हमारे दिल को छूनी चाहिए।’

क्या है आर्यन खान का मामला

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर से जमानत मिल गई है। आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा क्रूज पर चल रही रेव पार्टी से गिरफ्तार किया गया था।

बॉम्बे हाई कोर्ट से पहले मामले की सुनवाई जिला और सत्र न्यायालय द्वारा भी की गई थी, लेकिन दोनों ने ही आर्यन खान की जमानत याचिका को ठुकरा दिया था। लेकिन अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन खान के साथ-साथ उनके दोस्तों अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जमानत दे दी है।

आर्यन खान की पैरवी देश के जाने-माने वकील और पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने की थी। मुकुल रोहतगी से पहले एडवोकेट सतीश मानशिंदे और सीनियर एडवोकेट अमित देसाई भी आर्यन खान की पैरवी कर रहे थे।

आर्यन खान के केस से जुड़ने वाले सतीश मानशिंदे की गिनती भी देश के जाने-माने वकीलों के तौर पर होती है। शाहरुख खान के बेटे से पहले सतीश ने काला हिरण मामले में सलमान खान को भी बरी कवाया था। इसके अलावा वह संजय दत्त का केस भी लड़ चुके हैं।

हालांकि सतीश मानशिंदे के कामयाब न हो पाने के कारण शाहरुख खान ने आर्यन खान के लिए अमित देसाई को हायर किया था।

The post ‘बेल नॉट जेल’, जिस सिद्धांत की वजह से आर्यन खान को मिली जमानत, अब जेल में बंद लोगों के लिए भी उठने लगी आवाज appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3Ct5YAm

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...