मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में 43 साल के किसान ने कथित तौर पर ज़हर खाकर खुदकुशी कर ली। किसान का नाम धनपाल यादव था। धनपाल के परिवार का कहना है कि उन्होंने इसलिए आत्महत्या कर ली क्यों कि उन्हें अपनी 3.5 बीघा जमीन के लिए खाद नहीं मिल रही थी। वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि धनपाल के पास कोई ज़मीन ही नहीं थी बल्कि वह ड्राइवर था।
नैसरिया तहसील के पिपरौल में रहने वाले धनपाल के परिवार का कहना है कि उन्होंने खाद खरीदने के लिए 4000 रुपये उधार लिए थे लेकिन खाद की कमी की वजह से उन्हें मिल नहीं पाई। इसके बाद गुरुवार को उन्होंने ज़हर खाकर जान दे दी।
The post खाद नहीं मिली तो शख्स ने दे दी जान? किसान मानने को तैयार नहीं सरकार appeared first on Jansatta.
from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3mrB9Xs
No comments:
Post a Comment