Saturday, October 30, 2021

जरा से टास्क निपटाने में ओवरहीट होने लग जाता है स्मार्टफोन? जानें- वजह और हल

गेम खेलने, वीडियो रिकॉर्डिंग या फिर धूप में निकालने पर क्या आपका स्मार्टफोन भी गर्म हो जाता है? अगर हां, तब आपका फोन ओवरहीटिंग की समस्या से जूझ रहा है। फोन ओवर हीट होने से एक चीज यह भी समझी जा सकती है कि जिस वक्त आपका फोन गर्म हो रहा है, उस दौरान उसकी बैट्री को बहुत अधिक काम करना पड़ता है या उस पर अधिक लोड पड़ता है।

दरअसल, यह दिक्कत मुख्त तौर पर एक समय पर ढेर सारे ऐपलिकेशंस के एक्टिव होने के कारण आती है, जबकि मालवेयर (वायरस), सॉफ्टवेयर से छेड़खानी या फिर धूप के संपर्क में आना भी अन्य वजह हैं। वैसे, कभी-कभी फोन्स का हीट होना आम बात है, मगर यह चीज लगातार हो रही है, तब यह आपके फोन में गंभीर समस्या को दर्शाता है।

इन वजहों से फोन हो सकता है ओवरहीटः

  • अधिक देर तक गेम खेलना
  • लंबे समय तक वीडियो शूट करना
  • अधिक ब्राइटनेस के साथ वीडियो स्ट्रीमिंग
  • फोन में पुराने/आउटडेटेड ऐप्स होना
  • सॉफ्टवेयर अपडेट्स
  • दूसरी या फिर गड़बड़ यूएसबी केबल से चार्जिंग
  • देर तक मोबाइल हॉटस्पॉट का यूज
  • क्लाउड, ई-मेल या अन्य अकाउंट्स के साथ अधिक मात्रा में डेटा सिंकिंग

ओवहीटिंग से कैसे निपटें?:

  • फोन को सीधे धूप के संपर्क में लाने से बचें
  • अपने ऐप्स को समय समय पर अपडेट करते रहें
  • लगातार गेमिंग और स्ट्रीमिंग से भी परहेज करें
  • स्मार्टफोन में एंटीवायरस का इस्तेमाल जरूर करें
  • सुरक्षित तरीके से फोन को चार्ज करें।
  • गर्म फोन एयरप्लेन मोड पर लगा लें। इससे वायरलेस रेडियो, ब्लूटुथ और वाईफाई जैसे बैट्री चूसने वाले फीचर्स डिएक्टिवेट हो जाएंगे। फोन जब कुछ देर में ठंडा हो जाए तब नॉर्मल मोड पर लगा लें।

स्मार्टफोन शून्य से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच बेहतरीन काम करता है, पर इस रेंज के बाहर जाने पर यह फोन या फिर उसके हार्डवेयर की परफॉर्मेंस पर असर डाल सकता है। अगर आपका फोन सिर्फ और सिर्फ सीधे धूप के संपर्क में आने की वजह से ओवरहीट हो रहा है, तब उसे छांव में या फिर थोड़ी ठंडी जगह रखें।

हालांकि, ठंडी से यह मतलब भी नहीं है कि आप उसे फ्रिज या फ्रीजर में रख दें। इससे फोन में नमी आ सकती है और आपका फोन खराब भी हो सकता है। इससे बेहतर होगा कि आप उसका केस या कवर निकाल कर उसे पंखे के नीचे कुछ देर के लिए रख दें।

The post जरा से टास्क निपटाने में ओवरहीट होने लग जाता है स्मार्टफोन? जानें- वजह और हल appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3EwtJrU

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...