Saturday, October 30, 2021

करंट अकाउंट पर इन लोगों को दी बड़ी राहत, जानिए आरबीआई की नई गाइडलाइंस

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को 5 करोड़ रुपए से कम के बैंक एक्सपोजर के लिए करंट अकाउंट नियमों में ढील दी है, जिससे लेंडर्स को बिना किसी प्रतिबंध के करंट अकाउंट खोलने, कैश क्रेडिट और ओवरड्राफ्ट सुविधाएं देने की अनुमति मिलेगी। नियामक ने बैंकों से एक महीने के भीतर बदलाव लागू करने को कहा है। आरबीआई ने अपने दिशानिर्देशों में कहा कि उधारकर्ताओं के लिए, जहां बैंकिंग प्रणाली का एक्सपोजर 5 करोड़ रुपए से कम है, चालू खाता खोलने या बैंकों द्वारा सीसी/ओडी सुविधा के प्रावधान पर कोई प्रतिबंध नहीं है। वहीं उधारकर्ताओं को एक एक अंडरटेकिंग भी देनी होगी कि जैसे ही यह एक्‍सपोजर 5 करोड़ रुपए से ज्‍यादा होगा वो बैंकों को तुरंत सूचित करेंगे।

यह बैंक खोल सकेंगे अकाउंट
बैंकिंग नियामक ने बैंकों को इंटर-बैंक अकाउंट खोलने के साथ एक्जिम बैंक, नाबार्ड, एनएचबी और सिडबी जैसे संस्थानों के सभी खाते, केंद्र या राज्य सरकार के आदेश से जुड़े खाते और जांच एजेंसियों को बिना किसी प्रतिबंध के अकाउंट खोलने और बनाए रखने की अनुमति दी है। वहीं जिन उधारकर्ताओं का लोन 5 करोड़ रुपए से अधिक है, किसी भी बैंक के साथ चालू खाते को बनाए रखना जारी रखेंगे, जिनके पास नकद क्रेडिट या ओवरड्राफ्ट सुविधा है।

पिछले साल अगस्‍त में भी किया था बदलाव
पिछले साल अगस्त में, बैंकिंग नियामक ने चालू खाते खोलने के लिए नए नियम पेश किए थे, जिसमें अनिवार्य किया गया था कि एक उधारकर्ता के पास केवल उस बैंक के साथ एक चालू खाता हो सकता है जो उसके कुल उधार का कम से कम 10 फीसदी है। जबकि बैंकों को नई सख्ती का पालन करने के लिए तीन महीने का समय दिया गया था, एग्‍जीक्‍यूशन में देरी की वजह से रिजर्व बैंक ने समय सीमा को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया था। पिछले कुछ महीनों में हजारों चालू खाते बंद होने के बाद समय सीमा को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था। जानकारी के अनुसार अकेले एसबीआई ने ऐसे 60,000 से अधिक खाते बंद किए हैं।

आरबीआई की यह है मंशा
आरबीआई ने यह भी स्पष्ट किया कि अन्य ऋण देने वाले बैंकों को केवल कलेक्‍शन अकाउंट खोलने की अनुमति होगी और उन खातों में जमा धन प्राप्त होने के दो दिनों के भीतर भेज दिया जाएगा। केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा कि यदि किसी भी लेंडर के पास उधारकर्ता के लिए बैंकिंग प्रणाली का कम से कम 10 फीसदी जोखिम नहीं है, तो बैंक करंट अकाउंट खोल सकता है। आरबीआई के नए नियमों का उद्देश्य नकदी प्रवाह की कुशलता से निगरानी करने के लिए चालू खाते के उपयोग को अनुशासित करना और पहले से ही अति-विनियमित क्षेत्र को विनियमित करके धन की हेराफेरी को नियंत्रित करना है।

The post करंट अकाउंट पर इन लोगों को दी बड़ी राहत, जानिए आरबीआई की नई गाइडलाइंस appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/2Zugg4N

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...