पेगासस स्पाईवेयर के जरिए गैरकानूनी तरीके से जासूसी करने के कथित मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं। इसके एक दिन बाद ही भारत में इजरायल के नए राजदूत नाओर गिलन ने कहा है कि यह भारत का आंतरिक मामला है और इसमें उन्हें नहीं घसीटा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनएसओ ग्रुप जो कि यह सॉफ्टवेयर बनाता था, बिना लाइसेंस के स्पाईवेयर को एक्सपोर्ट नहीं कर सकता। इजरायली सरकार केवल सरकारों को यह सॉफ्टवेयर उपलब्ध करवाने का ही लाइसेंस देती है।
अपना पदभार ग्रहण करने के बाद गिलन ने पत्रकारों के साथ हुई पहली बातचीत में यह बात कही गई। उनसे जब सवाल पूछा गया कि क्या इजरायल की सरकार इस जांच में सहयोग करेगी तो उन्होंने सीधा कह दिया कि एनएसओ एक प्राइवेट कंपनी है और कुछ शर्तों के साथ सरकार इसे लाइसेंस देती है। इससे ज्यादा सरकार का इसके साथ कोई लेना-देना नहीं है।
गिलन ने कहा, भारत में जो कुछ भी हो रहा है यह पूरी तरह से आंतरिक मामला है और मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता। द इंडियन एक्सप्रेस ने बाद में यह बता लगाने की भी कोशिश की कि क्या इजरायली सरकार के पास कोई सूची है जिसमें उन देशों का नाम हो जिन्हें स्पाईवेयर दिया गया है। कल शाम तक इस बारे में इजरायली सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
The post पेगासस जासूसीः सुप्रीम कोर्ट ने दिया जांच का आदेश तो घबराए इजरायली अधिकारी? राजदूत बोले- ये भारत का आंतरिक मामला appeared first on Jansatta.
from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3bkmZ3M
No comments:
Post a Comment