Sunday, October 31, 2021

अब बिना कोई डॉक्‍यूमेंट दिए भी प्राप्‍त कर सकते हैं पैन कार्ड, जानिए पूरी प्रक्रिया

आधार कार्ड की ही तरह पैन कार्ड भी एक जरूरी दस्‍तावेज है। इसका उपयोग वित्‍तीय लेनदेन के लिए किया जाता है। यह 10 अंकों का अल्‍फान्‍यूमेरिक नंबर होता है, जो इसकी पहचान होता है। अगर यह नंबर गलत होता है तो पैन कार्ड मान्‍य नहीं किया जा सकता। अगर पैन कार्ड खो जाता है तो उसे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

हाल ही में केंद्र सरकार ने भी भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया था। ऐसे में अगर आपके पास कोई और दस्‍तावेज नहीं है तो आप केवल आधार की मदद से पैन कार्ड बिना किसी शुल्‍क दिए ही प्राप्‍त कर सकते हैं। आधार-आधारित ईकेवाईसी का उपयोग करते हुए, पैन कार्ड तुरंत जारी किए जाएंगे।

पैन कार्ड के लिए आवेदन करने का तरीका

  1. नए इनकम टैक्स पोर्टल पर जाएं और फिर इंस्टेंट पैन वाले ऑप्‍शन में जाएं।
  2. इंस्टेंट पैन सुविधा आधार पर ई-पैन प्रदान करती है और यह पीडीएफ प्रारूप में आती है।
  3. इसके बाद Get new E-PAN वाले ऑप्‍शन पर क्लिक करें।
  4. इससे उपयोगकर्ता को एक पीडीएफ प्रारूप में वास्तविक समय के आधार पर एक ई-पैन दिया जाता है।
  5. अब अपना आधार नंबर दर्ज करें और आगे दिए गए बॉक्‍स पर ट्रिक करें।
  • मुझे कभी भी पैन आवंटित नहीं किया गया है।
  • मेरा सक्रिय मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा है।
  • मेरे जन्म का पूरा विवरण आधार पर उपलब्ध है।
  • स्थायी खाता संख्या के आवेदन की तिथि के अनुसार मैं अवयस्क नहीं हूं।

    -अब, आपको अपने पंजीकृत नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
    -इसके बाद 15 अंकों का एकनॉलेजमेंट नंबर जेनरेट होगा।
    -अब, आपके नए बनाए गए पैन कार्ड की एक प्रति आपके आधार कार्ड से जुड़ी आपकी ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें: डाकघर की इस स्‍कीम में हर महीने 1500 रुपये जमा करने पर मिलेगा 31 लाख का फंड, जानिए इसके बारे में सबकुछ

पैन आवेदन की स्थिति की जांच
अपने पैन अनुरोध की स्थिति को जानने के लिए एक पावती संख्या का उपयोग करना होगा। ‘आधार के माध्यम से तत्काल पैन’ लिंक पर क्लिक करें और ‘पैन की स्थिति जांचें’ वाले ऑप्‍शन पर क्लिक करें। उसके बाद आधार नंबर दर्ज करें और आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को सबमिट करें। इसके बाद आप अपने पैन आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

The post अब बिना कोई डॉक्‍यूमेंट दिए भी प्राप्‍त कर सकते हैं पैन कार्ड, जानिए पूरी प्रक्रिया appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/2ZPR1KF

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...