Wednesday, October 27, 2021

त्यौहारों के बीच पांव पसारने लगा कोरोना! एक दिन में 733 मौतें, 16 हजार से ज्यादा नए केस; महाराष्ट्र के मंत्री पॉजिटिव

त्यौहारों के इस मौसम में कोरोना के अचानक फिर सिर उठाने से लोगों के सामने नई समस्या आ गई है। इससे त्यौहारों पर लोगों की चिंता भी बढ़ गई है। एक दिन में कोविड-19 के 16,156 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,31,809 हो गई। गुरुवार की सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 733 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,56,386 हो गई। महाराष्ट्र के एक मंत्री को भी कोरोना वायरस ने जकड़ लिया है। वे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

त्यौहारों के साथ ही अब मौसम में ठंड भी बढ़ गई है। ऐसे में कोरोना के फिर पांव पसारने से दहशत भी बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग और भारत सरकार लगातार लोगों को सचेत कर रहा है कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है, लिहाजा लोग ऐहतियात बरतना जारी रखें, लेकिन कुछ समय से लोग मास्क पहनना और सुरक्षित दूरी बनाना बंद कर दिए हैं। इसके चलते कोरोना का वायरस फिर लोगों को संक्रमित करना शुरू कर दिया है।

The post त्यौहारों के बीच पांव पसारने लगा कोरोना! एक दिन में 733 मौतें, 16 हजार से ज्यादा नए केस; महाराष्ट्र के मंत्री पॉजिटिव appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3bjlXVW

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...