Sunday, October 31, 2021

24 घंटे का अल्टीमेटम देता हूं, फिर पुलिस भेजूंगा- डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री की धमकी

मशहूर ड्रेस डिजाइनर सब्यसाची अपने मंगलसूत्र वाले विज्ञापन के चलते मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निशाने पर आ गए हैं। मिश्रा ने विज्ञापन पर आपत्ति दर्ज कराते हुए सब्यसाची से माफी मांगने के लिए कहा है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने डिजाइनर सब्यसाची का मंगलसूत्र वाला विज्ञापन देखा जोकि बेहद आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो आभूषणों में मंगलसूत्र का सबसे ज्यादा महत्व है और जिस तरीके से हिंदू धर्म व उसके प्रतीकों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। उसको देखते हुए मैं सब्यसाची को अल्टीमेटम दे रहा हूं कि 24 घंटे के अंदर विज्ञापन हटाएं वरना केस दर्ज होगा साथ ही वैधनिक कार्रवाई के लिए अगल से फोर्स भेजी जाएगी।

The post 24 घंटे का अल्टीमेटम देता हूं, फिर पुलिस भेजूंगा- डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री की धमकी appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3nKpiDl

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...