Saturday, October 30, 2021

21 राज्यों के पास खत्म हो गया MGNREGA का फंड, कांग्रेस प्रवक्ता बोले- त्योहार में लोगों से बेगार कराया जा रहा

गांवों में रोजगार देने वाली केंद्र सरकार की प्रमुख रोजगार योजना मनरेगा के फंड में कमी हो गई है। चालू वित्तीय वर्ष में पांच महीने से ज्यादा का समय बचे होने के बावजूद करीब 21 राज्यों के पास मनरेगा का फंड ख़त्म हो गया है। फंड ख़त्म होने से उन लाखों-करोड़ों मजदूरों की समस्या बढ़ने वाली है. जिन्हें इससे रोजगार मिलता है।

मनरेगा में फंड की कमी होने पर कांग्रेस प्रवक्ता ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि त्योहार के मौसम में लोगों से बेगार कराया जा रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने मनरेगा में फंड की कमी से जुड़े एक आर्टिकल को शेयर करते हुए लिखा कि शुभ प्रभात, 2021-22 वित्तीय वर्ष में 21 राज्यों ने मनरेगा के तहत आवंटित की गई राशि पूरी खर्च कर ली है. यह करोड़ों मनरेगा श्रमिकों के लिए बेगार है और वह भी त्योहार के मौसम के दौरान।  

वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए मनरेगा का बजट 73,000 करोड़ पर निर्धारित किया गया था। केंद्र सरकार ने बजट का आवंटन करते हुए तर्क दिया था कि देश में लॉकडाउन लगभग ख़त्म हो चुका है। इसलिए अगर बीच में ही आवंटित बजट पूरी तरह से खर्च हो जाता है तो अनुपूरक बजटीय आवंटन उपलब्ध किया जाएगा। बीते 29 अक्टूबर तक मनरेगा का पूरा खर्च 79,810 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है जिसमें बचे हुए वेतन का भुगतान भी शामिल है। 21 राज्यों के मनरेगा फंड में मौजूद राशि नकारात्मक हो गई है। जिसमें आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की स्थिति सबसे ख़राब है। 

The post 21 राज्यों के पास खत्म हो गया MGNREGA का फंड, कांग्रेस प्रवक्ता बोले- त्योहार में लोगों से बेगार कराया जा रहा appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3nGCby9

No comments:

Post a Comment

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से प...